डूंगरपुर. जिले के पुलिस विभाग की ओर से एसटी वर्ग में हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन के साईं मंदिर सभागार में आयोजित परीक्षा में हेड कांस्टेबल बनने के लिए 50 कांस्टेबल ने भाग लिया.
जिले में पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल पदोन्नति परीक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों में उत्साह दिखा. जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया की पुलिस विभाग की ओर से पुलिस लाइन के साईं मंदिर सभागार में एसटी वर्ग में हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले में 6 हेड कांस्टेबल पद के लिए 50 कांस्टेबल परीक्षा में शामिल हुए.
पढ़ेंः अलवर : चुनावी रंजिश के चलते दलित समाज के लोगों पर हुआ हमला, काटी पानी की पाइप लाइन
इस दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए सभी अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग में बैठाया गया तो मास्क भी लगा हुआ था. वहीं, सैनिटाइजर से हाथ सैनिटाइज करवाए गए. इसके बाद हेड कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई. उन्होंने बताया की लिखित परीक्षा के बाद जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद वरियता सूची जारी की जाएगी, जिसके आधार पर हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति की जाएगी.