डूंगरपुर. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनावी मैदान पर प्रत्याशियों का एक-दुसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोपों की बारिश शुरू हो चुकी है. प्रत्याशी एक-दुसरे पर तीखे प्रहार कर रहे है. शुक्रवार को डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद भगोरा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
भगोरा ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत को नीचा दिखाने का काम किया है. जो वायदे किये थे उसमे से एक भी पूरा नहीं किया और यह सरकार दरअसल अडानी-अम्बानी जैसे उद्योगपतियों की सरकार बनकर रह गई.
ताराचंद भगोरा ने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस पर देश को तोड़ने के आरोप लगा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस ने आजादी के बाद 70 सालों में देश को महान बनाने के काम किए हैं और देश की आजादी में भी कांग्रेस के ही महान नेताओं ने अपनी आहुतियां दी है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी भाजपा सत्ता में आई है तब धर्म व जाति के नाम पर एक-दूसरे को लड़ाने का काम किया है और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. देश की 130 करोड़ की जनता को झूठ बोलकर ठगने का काम किया है.
भगोरा ने कहा कि विश्व में भी इस कारण भारत के साख गिरी है, इसलिए भाजपा के लोगों को कोई हक नहीं है कि वह कांग्रेस पर आरोप लगाए. भगोरा ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुस्तान के लिए हमेशा ही बेहतरीन से बेहतरीन योजना देने का काम किया है, जबकि भाजपा जुमलेबाजों की सरकार है और हमेशा ही एक से बढ़कर एक जुमले लोगों को बताकर भ्रमित करती रही है. उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है. देश में बेरोजगारों की लाइने लगी है. भाजपा ने प्रजातंत्र का गला घोटने का काम किया है.
कांग्रेस का घोषणा पत्र सबसे बेहतरीन
भगोरा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को सबसे बेहतरीन बताते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम लोगों की राय लेकर इस घोषणापत्र को तैयार किया है, जिसमें गरीब, मजदूर, बेरोजगार युवा, किसान, मध्यमवर्ग सभी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सबसे अच्छा घोषणापत्र जारी हुआ है. जिसमें गरीब परिवार को प्रतिवर्ष ₹72,000 मिलेंगे. वहीं कृषि आधार पर भी बजट मिलेगा. मनरेगा के तहत 150 दिन का रोजगार दिया जाएगा.
भाजपा ने हमेशा विकास रोकने का काम किया
ताराचंद भगोरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा दक्षिण राजस्थान के विकास को रोकने का काम ही किया है. भाजपा ने वागड़ के विकास की रेल लाइन को बंद करने का काम किया है. वहीं फोरलेन के काम को भी बंद कर दिया, जिससे वागड़ का विकास थम गया, लेकिन देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो एक बार फिर रेल प्रोजेक्ट और फोरलेन के काम को नई रफ्तार दी जाएगी.