ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बुजुर्ग दंपती को टैंकर ने कुचला, मौत

डूंगरपुर में गुरुवार को एक टैंकर ने बुजुर्ग दंपती को कुचल दिया. हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Rajasthan News,  Dungarpur News
बुजुर्ग दंपती को टैंकर ने कुचला
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:58 AM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में छापी गांव के पास एक टैंकर ने सड़क पर पैदल जा रहे बुजुर्ग दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने डूंगरपुर बिछीवाड़ा मार्ग को जाम कर दिया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: रिश्वत के मामले में फरार चेयरमैन पितलिया की मुश्किल बढ़ी, घर से रिवाल्वर बरामद

बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार छापी गांव निवासी बुजुर्ग दंपती अपने घर के बाहर सड़क पर घूम रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने बुजुर्ग दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और घटना को लेकर जमकर आक्रोश जताया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने छापी में डूंगरपुर-बिछीवाड़ा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की. ग्रामीणों ने छापी में सड़क पर जम्प बनाने की मांग की, जिस पर एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने दंपती के शवों को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. दोनों के शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

डूंगरपुर: लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर संवर्ग की ग्रेड पे सुधारने समेत 7 सूत्री मांगें

राजस्थान लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर संयुक्त कर्मचारी संघ की ओर से गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा गया. संघ ने ग्रेड पे सुधारने समेत 7 सूत्री मांगे रखी है. रेडियोग्राफर एसोसिएशन ने बताया कि लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर कोरोना में कोरोना वॉरियर की तरह काम कर रहे हैं, लेकिन दोनों की लंबे समय से चली आ रही ग्रेड पे सुधार की मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया है.

Rajasthan News,  Dungarpur News
सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा

प्रथम नियुक्ति पर पे बैंड 9300-34800, ग्रेड पे 4200 करने की मांग रखी है. इसके अलावा लैब में काम करने के कारण संक्रमण व विकिरण का खतरा रहने से विशेष वेतन देने, मेस भत्ता 1250 रुपये प्रतिमाह करने, हार्ड डयूटी भत्ता देने, लैब टेक्नीशियन व सहायक रेडियोग्राफर संवर्गो में केंद्र के समान राजस्थान में भी पदोन्नति कर चीफ टेक्नीशियन ऑफिसर का नया पद स्वीकृत करने की मांग रखी है.

इसके अलावा लैब टेक्नीशियन व रेडियोग्राफर की 12 जून 2020 को जारी की गई भर्ती प्रक्रिया को कोविड 19 महामारी को देखते अतिशीघ्र पूर्ण करने, पदनाम परिवर्तन की मांग को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है. लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर ने राज्य सरकार से उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग रखी है.

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में छापी गांव के पास एक टैंकर ने सड़क पर पैदल जा रहे बुजुर्ग दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने डूंगरपुर बिछीवाड़ा मार्ग को जाम कर दिया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: रिश्वत के मामले में फरार चेयरमैन पितलिया की मुश्किल बढ़ी, घर से रिवाल्वर बरामद

बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार छापी गांव निवासी बुजुर्ग दंपती अपने घर के बाहर सड़क पर घूम रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने बुजुर्ग दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और घटना को लेकर जमकर आक्रोश जताया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने छापी में डूंगरपुर-बिछीवाड़ा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की. ग्रामीणों ने छापी में सड़क पर जम्प बनाने की मांग की, जिस पर एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने दंपती के शवों को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. दोनों के शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

डूंगरपुर: लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर संवर्ग की ग्रेड पे सुधारने समेत 7 सूत्री मांगें

राजस्थान लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर संयुक्त कर्मचारी संघ की ओर से गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा गया. संघ ने ग्रेड पे सुधारने समेत 7 सूत्री मांगे रखी है. रेडियोग्राफर एसोसिएशन ने बताया कि लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर कोरोना में कोरोना वॉरियर की तरह काम कर रहे हैं, लेकिन दोनों की लंबे समय से चली आ रही ग्रेड पे सुधार की मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया है.

Rajasthan News,  Dungarpur News
सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा

प्रथम नियुक्ति पर पे बैंड 9300-34800, ग्रेड पे 4200 करने की मांग रखी है. इसके अलावा लैब में काम करने के कारण संक्रमण व विकिरण का खतरा रहने से विशेष वेतन देने, मेस भत्ता 1250 रुपये प्रतिमाह करने, हार्ड डयूटी भत्ता देने, लैब टेक्नीशियन व सहायक रेडियोग्राफर संवर्गो में केंद्र के समान राजस्थान में भी पदोन्नति कर चीफ टेक्नीशियन ऑफिसर का नया पद स्वीकृत करने की मांग रखी है.

इसके अलावा लैब टेक्नीशियन व रेडियोग्राफर की 12 जून 2020 को जारी की गई भर्ती प्रक्रिया को कोविड 19 महामारी को देखते अतिशीघ्र पूर्ण करने, पदनाम परिवर्तन की मांग को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है. लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर ने राज्य सरकार से उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.