डूंगरपुर. जिला अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है. जिसके बाद एसपी का हंटर पुलिसकर्मियों के खिलाफ चला. शर्मा ने दो अलग-अलग आदेश जारी करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की है. ये कार्रवाई शराब तस्करों के साथ मिलीभगत और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की शिकायतों को लेकर की गई.
कार्रवाई करते हुए एसपी ने गुजरात बॉर्डर से सटे रतनपुर पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कनबा चौकी के इंचार्ज पर भी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है.
इन पर चला एसपी का चाबुक
एसपी ने गुजरात बॉर्डर से सटे रतनपुर पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल 461, कांस्टेबल 374-मुकेश, कांस्टेबल 723-रामधन, कांस्टेबल 225- श्रवण कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले को जांच सदर सीआई मनीष गुप्ता को सौंपी गई है.
इसके अलावा बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में ही आने वाली कनबा पुलिस चौकी इंचार्ज हेमेंद्रसिंह हेड कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के दौरान पुलिसकर्मियों के मुख्यालय पुलिस लाइन डूंगरपुर रखा गया है. इस मामले की जांच डूंगरपुर डीएसपी अनिल मीणा को सौंपी गई है.
एसपी शंकरदत्त शर्मा ने की कार्रवाई
एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि अवैध शराब तस्करी में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत, शराब तस्करी पर कार्रवाई नहीं करने और कार्य में लगातार लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर रतनपुर चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित किया गया है.
गुजरात से सटा बॉर्डर शराब तस्करी का गढ़
गुजरात में शराब पर पूर्णतया प्रतिबंध है और तस्कर राजस्थान के रास्ते गुजरात शराब पहुंचाकर करोड़ों कमा रहे है. डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रतनपुर पुलिस चौकी गुजरात बॉर्डर पर है और यहीं से अवैध तरीके से शराब की तस्करी होती है. हालांकि एसपी शंकरदत्त शर्मा के आने के बाद शराब तस्करों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाईयां की गई और कई बड़े शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े. बावजूद रतनपुर पुलिस चौकी स्टाफ की मिलीभगत से शराब तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी जिस पर कार्रवाई की गई है.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले भी अवैध शराब तस्करी में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के चलते पूर्व में पूरा रतनपुर चौकी का पूरा स्टाफ ही लाइन हाजिर और निलंबित हो चुका है. ऐसे में एक बार फिर पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.