ETV Bharat / state

Sushil Katara Targets BTP : आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी ने समाज के साथ धोखा किया - Rajasthan Hindi News

राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में डूंगरपुर जिले के चौरासी विधायक राजकुमार रोत के मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेने पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने (Sushil Katara Targets BTP) निशाना साधा है. कटारा ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक कर विधायक बने बीटीपी विधायक ने आदिवासी समाज के साथ धोखा किया है.

Sushil Katara Targets BTP
भाजपा प्रदेश महामंत्री
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:33 PM IST

डूंगरपुर. भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री सुशील कटारा की ओर से डूंगरपुर भाजपा कार्यालय में बुधवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था. उन्होने कहा कि एनडीए ने देश में पहली बार (NDA Presidential Candidate Draupadi Murmu) किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था. 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ था.

उन्होंने कहा कि एनडीए के अलावा ऐसी कई पार्टियां थीं जिसने आदिवासी महिला होने के नाते राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन दिया और वोट किया. लेकिन प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में आदिवासियों व आदिवासी समाज के नाम पर विधायक बने चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में भाग ही नहीं लिया. कटारा ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक कर विधायक बने राजकुमार रोत ने आदिवासी समाज के साथ धोखा किया है. आदिवासी समाज उन्हें इस काम के लिए काफी माफ नहीं करेगा.

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने क्या कहा...

वहीं, उन्होंने समाज के लोगों से विधायक से इस संबंध में सवाल (Presidential Election 2022) करने का भी आह्वान किया. भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेस सरकार भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में किसानों को बीज-खाद नहीं मिल पा रहा है. वहीं, प्रदेश की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. कांग्रेस राज में कांग्रेस विधायकों की मंत्री नहीं सुन रहे तो बेचारी आम जनता का क्या हाल होगा.

पढ़ें : Sushil Katara Big Statement : बीजेपी संगठन की मजबूती से जीतेंगे 2023 विधानसभा चुनाव

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है और आने वाले (Sushil Katara Dungarpur Visit) विधानसभा चुनाव में राजस्थान में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की एक सशक्त सरकार बनने का उन्होंने दावा भी किया है.

डूंगरपुर. भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री सुशील कटारा की ओर से डूंगरपुर भाजपा कार्यालय में बुधवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था. उन्होने कहा कि एनडीए ने देश में पहली बार (NDA Presidential Candidate Draupadi Murmu) किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था. 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ था.

उन्होंने कहा कि एनडीए के अलावा ऐसी कई पार्टियां थीं जिसने आदिवासी महिला होने के नाते राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन दिया और वोट किया. लेकिन प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में आदिवासियों व आदिवासी समाज के नाम पर विधायक बने चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में भाग ही नहीं लिया. कटारा ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक कर विधायक बने राजकुमार रोत ने आदिवासी समाज के साथ धोखा किया है. आदिवासी समाज उन्हें इस काम के लिए काफी माफ नहीं करेगा.

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने क्या कहा...

वहीं, उन्होंने समाज के लोगों से विधायक से इस संबंध में सवाल (Presidential Election 2022) करने का भी आह्वान किया. भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेस सरकार भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में किसानों को बीज-खाद नहीं मिल पा रहा है. वहीं, प्रदेश की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. कांग्रेस राज में कांग्रेस विधायकों की मंत्री नहीं सुन रहे तो बेचारी आम जनता का क्या हाल होगा.

पढ़ें : Sushil Katara Big Statement : बीजेपी संगठन की मजबूती से जीतेंगे 2023 विधानसभा चुनाव

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है और आने वाले (Sushil Katara Dungarpur Visit) विधानसभा चुनाव में राजस्थान में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की एक सशक्त सरकार बनने का उन्होंने दावा भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.