डूंगरपुर. पंचायत चुनाव में हार के बाद अब छुटपुट घटनाएं बढ़ रही है. जिले के दोवड़ा पंचायत समिति के कोलखंडा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने हारे हुए प्रत्याशी के समर्थको पर पथराव करने और धमकियां देने के आरोप लगाए है. वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.
बता दें, कि ग्राम पंचायत कोलखंडा के ग्रामीण मंगलवार को पूर्व सरपंच ईश्वरलाल परमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पंहुचे. इसके बाद एसपी को ज्ञापन सौपते हुए बताया, कि पंचायत चुनाव में कोलखंडा से रतू देवी ने जीत दर्ज की. इस चुनाव में प्रतिद्वंद्वी मोनिका परमार हार गई. इसके बाद से ही उसके समर्थकों की ओर से पंचायत के कामों में रोड़ा अटकाया जा रहा है.
पढ़ेंः अलवर में फिर हुआ भीड़तंत्र हावी, गौतस्करों को पीटा
वहीं, दूसरे पक्ष के लोग वसूली करने के लिए हाथ पैर तोड़ने की धमकियां दे रहे है. जबकि चुनाव के दौरान भी आरोपियों ने उनकी बोलेरो जीप पर पथराव किया था, जिसमें जीप को नुकसान हुआ था. इस मामले को लेकर दोवड़ा थाने में भी केस दर्ज करवाया था, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.