ETV Bharat / state

डूंगरपुर: गुजरात से सटे बॉर्डर पर चोरी छिपे शराब का चल रहा कारोबार - शराब का कारोबार

गुजरात से सटे बॉर्डर इलाकों में देर रात तक चोरी छिपे शराब का कारोबार चलता है. अवैध शराब तस्करों के अलावा सरकारी शराब के ठेकेदार भी देर रात को ठेके से शराब बेचते हैं. इसकी पुष्टि गुरुवार देर रात को स्पेशल पुलिस टीम की कार्रवाई में हुई है. इस दौरान पुलिस ने सेल्समैन को हिरासत में लिया है.

Dungarpur news, Stolen liquor business, Dungarpur police
गुजरात से सटे बॉर्डर पर चोरी छिपे शराब का चल रहा कारोबार
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 11:33 AM IST

डूंगरपुर. गुजरात बार्डर से लगते जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में मालमाथा सरकारी शराब ठेके पर देर रात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है. इधर सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम धर्मवीर सिंह, नवीन, मुकेश, महावीर, सोहन और यशपाल की टीम ने दबिश देते हुए कार्रवाई की और सेल्समैन को हिरासत में लिया है.

गुजरात से सटे बॉर्डर पर चोरी छिपे शराब का चल रहा कारोबार

जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल टीम को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में मालमाथा सरकारी शराब की दुकान पर रात 8 बजे बाद भी नियम के विरुद्ध शराब बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिस पर स्पेशल टीम ने रात करीब 11.30 बजे मौके पर जाकर दबिश दी, तो मालमाथा दुकान का सेल्समैन रात के अंधेरे में ही ठेका खोलकर शराब बेचता हुआ मिला, जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने सेल्समैन को हिरासत में लेकर बिछीवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द किया है.

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के आवास को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस के दिग्गजों ने कहा- ये BJP की ओछी मानसिकता

वहीं मामले की जानकारी आबकारी विभाग को भी दी गई है. मामले में अब आबकारी विभाग नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई करेगा. बता दें कि बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र गुजरात राज्य से सटा हुआ है और गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है. इस कारण शराब माफिया भी इसी इलाके में सक्रिय रहते हैं. सरकारी शराब के ठेकेदार भी इसी का फायदा उठाते हैं. वहीं पुलिस की ओर से अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

डूंगरपुर. गुजरात बार्डर से लगते जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में मालमाथा सरकारी शराब ठेके पर देर रात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है. इधर सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम धर्मवीर सिंह, नवीन, मुकेश, महावीर, सोहन और यशपाल की टीम ने दबिश देते हुए कार्रवाई की और सेल्समैन को हिरासत में लिया है.

गुजरात से सटे बॉर्डर पर चोरी छिपे शराब का चल रहा कारोबार

जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल टीम को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में मालमाथा सरकारी शराब की दुकान पर रात 8 बजे बाद भी नियम के विरुद्ध शराब बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिस पर स्पेशल टीम ने रात करीब 11.30 बजे मौके पर जाकर दबिश दी, तो मालमाथा दुकान का सेल्समैन रात के अंधेरे में ही ठेका खोलकर शराब बेचता हुआ मिला, जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने सेल्समैन को हिरासत में लेकर बिछीवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द किया है.

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के आवास को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस के दिग्गजों ने कहा- ये BJP की ओछी मानसिकता

वहीं मामले की जानकारी आबकारी विभाग को भी दी गई है. मामले में अब आबकारी विभाग नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई करेगा. बता दें कि बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र गुजरात राज्य से सटा हुआ है और गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है. इस कारण शराब माफिया भी इसी इलाके में सक्रिय रहते हैं. सरकारी शराब के ठेकेदार भी इसी का फायदा उठाते हैं. वहीं पुलिस की ओर से अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.