डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने रविवार को क्राइम मीटिंग लेते हुए जिले में अपराधों की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसपी ने जिले के प्रत्येक थानाधिकारी से उनके थाना क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के साथ ही उन पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी ली.
एसपी जय यादव ने थानाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह किसी भी जानकारी या सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें. जिससे लोगों को राहत मिले. साथ ही बाल अपराधों को रोकने में प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि इसके लिए बच्चों को लेकर काम करने वाले संगठनों को जोड़ने की जरूरत है. जिले में अवैध शराब बनाने और तस्करी करने वालों पर भी प्रभावी कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए. एसपी ने सभी थानाधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों को पुलिस के साथ जोड़ें. जिससे कि उनके क्षेत्र में होने वाली घटनाओं का तत्काल पता चल सके.
यह भी पढ़ें. स्पेशल स्टोरी : डूंगरपुर के किसान का बेटा बना भारतीय तीरंदाजी टीम का चौथी बार कोच, अब नेपाल में परचम लहराने की तैयारी
इस मीटिंग में चोरी, नकबजनी, लूटपाट जैसी वारदातों को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं शाम ढ़लते ही सड़कों पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव कर वाहनधारियों को भयभीत करने और लूटपाट करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है. ऐसी सड़कों को चिंहित करते हुए उन पर गश्त व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए.
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल ने कहा कि पुलिस सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए कई बेहतर काम किये है. जिससे लोगों का पुलिस के साथ जुड़ाव हुआ है. लेकिन अब भी ऐसे प्रयासों को जारी रखने की जरूरत है. बैठक में डीएसपी चक्रवर्ती सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल रहे.