डूंगरपुर. जिले में पुलिस और जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए सोमवार को पुलिस लाइन में दूसरा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यह एक नई पहल की शुरुआत थी. इस सम्मान समारोह के मौके पर एसपी जय यादव ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली. इसके बाद एसपी ने जिले में पिछले एक माह के दौरान सबसे बेहतर काम करने वाले कुल 33 पुलिस अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों को श्रेष्ठ कार्य के लिए रिवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाही की.
एसपी जय यादव ने कहा कि पिछले एक माह में पुलिस अधिकारियों ने हत्या की सनसनीखेज 3 वारदातों का खुलासा करने में बड़ी सफलता हासिल की है. धम्बोला सीआई बृजेश कुमार और टीम को डूका हत्याकांड, बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत को चुंडावाड़ा हत्याकांड और दोवड़ा थानाधिकारी भानुप्रतापसिंह को हथाई में युवती की हत्या की वारदात के खुलासे को लेकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें- बिहार के श्रीचंद मन्दिर से गांधी का है खास रिश्ता, जानें पूरी कहानी
एसपी ने कहा कि जिले में पुलिस की ओर से चेन स्नेचिंग, शराब तस्करी, जुआ-सट्टा, चोरी-नकबजनी सहित अन्य वारदातों का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. जिले में पिछले एक माह में शराब तस्करी को लेकर 5 बड़ी कार्रवाई की गई है. साथ ही तकरीबन 50 लाख रुपए की शराब भी पकड़ी है. एसपी ने कहा कि जो पुलिस अधिकारी और जवान अच्छा काम करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. परन्तु जिनकी शिकायत आएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
पढ़ें- शहीद नायक राजेंद्र सिंह का सैन्य सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार
एसपी ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. बता दें कि डूंगरपुर एसपी की ओर से हर माह अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की पहल की गई है. इसके तहत पहले सम्मान समारोह में 20 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया था. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल, डीएसपी अनिल मीणा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.