डूंगरपुर. झोंथरी थाना पुलिस ने अवैध शराब की गुजरात तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुजरात नंबर की लग्जरी कार से डेढ़ लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
झोंथरी थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक कार को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार से 24 कार्टन शराब बरामद की है. झोंथरी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की पुलिस की ओर से वेंजा चोकी के सामाने नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया था कार सवार नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया. जिसका पुलिस ने पीछा किया और गोरादा मोड़ के पास पुलिस ने कार को रुकवाकर चालक को हिरासत में लिया.
पढ़ें. भरतपुर में दलित नाबालिग के साथ 5 युवकों ने किया गैंगरेप
इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो कार में शराब के कार्टन भरे हुए थे. जिस पर पुलिस ने कार से 24 कार्टन शराब बरामद करते हुए गुजरात निवासी रितेश पटेल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.