डूंगरपुर. जिले में पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण में एक दिसंबर को दो पंचायत समितियों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होना है. इसी के तहत रविवार को डूंगरपुर शहर के एसबीपी कॉलेज मैदान से अंतिम प्रशिक्षण के बाद सेक्टर्स ऑफिसर्स व पुलिस मोबाइल पार्टियों को रवाना किया गया.
डूंगरपुर जिले में अब तक दो चरणों मे 7 पंचायत समितियों में मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं अगले तीसरे चरण में जिले की झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में एक दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए सेक्टर ऑफिसर्स व मोबाइल दलों की रविवार को रवानगी हुई. अंतिम प्रशिक्षण में 27 सेक्टर्स ऑफिसर्स व 27 पुलिस मोबाइल पार्टियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण में निर्वाचन विभाग के मास्टर ट्रेनर्स ने सेक्टर्स ऑफिसर्स व पुलिस मोबाइल पार्टियों के दायित्वों के बारे में बताते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव करवाने के साथ चुनाव के दौरान शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें. जयपुर ACB ने ASI को रिश्वत राशि के साथ किया गिरफ्तार, जांच की फाइलों में मिले 24 हजार रुपए
उन्होंने सेक्टर के अधीन आने वाले मतदाता के लिये आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने आरक्षित ईवीएम की सुरक्षा एवं भण्डारण मतदान दलों की रवानगी व मतदान केन्द्रों पर पंहुच, बेलेट/कंटोल यूनिट में खराबी आने पर दुरूरत कराने की कार्यवाही करने, मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार बाधा उत्पन्न होने पर कानून एवं न्याय व्यवस्था से उच्चाधिकारियों को सूचित करने निर्देश दिए. वहीं मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 की गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए.