डूंगरपुर. कोरोना के चलते देश भर में लॉकडाउन है. वहीं लॉकडाउन को लेकर डूंगरपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. राजस्थान-गुजरात का बॉर्डर हो या शहर की मुख्य सड़कें या गांव की गलियां पुलिस लॉकडाउन की पालना करवाने में जुटी है. इस दौरान पुलिस के अधिकारी से लेकर जवान अपनी ड्यूटी के दौरान कई लोगों के संपर्क में भी आ रहे हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए अब प्रशासन ने पुलिस के जवानों की स्क्रीनिंग करवाने का फैसला लिया है. जिसके तहत ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के सेहत की जांच की जाएगी, ताकि वे पूरी तरह से स्वस्थ रहे. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पहल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के प्रत्येक प्वाइंट और बॉर्डर पर जाकर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. इसी के तहत टीम ने नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा, पुराने शहर में विभिन्न प्वाइंट पर जाकर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की.
पढ़ें- गहलोत सरकार ने ब्याज और मंडी शुल्क माफी योजना के तहत राशि जमा कराने की समय सीमा बढ़ाई
इस दौरान डॉक्टर्स ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के साथ पूरी सावधानी बरतने का परामर्श दिया. पुलिस विभाग की ओर से शहर में 52 प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर तैनात पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.