डूंगरपुर. कोरोना काल में हर कोई परेशान है तो कई भामाशाह और स्वयंसेवी संगठन कोरोना पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद में जुटे हुए हैं. इसके अलावा कई लोग चिकित्सा उपकरणों के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं.
इसी के तहत डूंगरपुर में 'सेव द चिल्ड्रन' संस्था ने भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोरोना मरीजों के लिए दिए हैं. संस्था ने प्रबंधक नीमा पंत ने एडिशनल सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा की उपस्थिति में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को सौंपा है.
प्रबंधक नीमा पंत ने बताया कि 'सेव द चिल्ड्रन' संस्था लंबे समय से जिले में गरीब बच्चों के पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है. वहीं अब कोरोन काल में भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जागरूकता लाने का काम कर रही है.
पढ़ें: हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की क्या रही वजह, जानें विस्तार से
एडिशनल सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा ने बताया कि 'सेव द चिल्ड्रन' संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शहर के पेराफेरी गांवों में स्थित कोविड केयर सेंटर पर उपलब्ध कराए जाएंगे. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों में भी जिला मुख्यालय के अस्पताल जैसी सुविधाएं मरीजों को मिल सके.
डूंगरपुर : शुरू होने से ठीक पहले चौरासी विधायक ने रुकवाया कोविड सेंटर का उदघाट्न
डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा में गुरुवार को 30 बेड का कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया जाना था. लेकिन इस दौरान कोविड केयर सेंटर के उद्घाटना को लेकर विधायक राजकुमार रोत ने आपत्ति जताई. जिसके बाद उद्घाटना को रोक दिया गया है.