डूंगरपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोर बेखौफ नजर आ रहे है. चोरों ने इस बार मजिस्ट्रेट के सरकारी बंगले को निशाना बनाया और चंदन का कीमती पेड़ काटकर ले गए. घटना के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को चोरों ने विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट के सरकारी बंगले पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह बंगला जिला कारागृह के ठीक पास कलेक्ट्रेट मार्ग पर है. जहां चोर रात के समय मजिस्ट्रेट के सरकारी बंगले की दीवार फांदकर अंदर चले गए और इलेक्ट्रॉनिक आरी से कीमती चंदन के पेड़कर ले गए.
न्यायिक अधिकारी के सरकारी बंगले पर पेड़ चोरी की घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह कोतवाली पुलिस के पास पहुंची तो हड़कंप मच गया. चोर करीब 7 फीट से भी बड़ा चंदन के पेड़ के तने को काटकर ले गए. जबकि उसकी डालिया बंगले के ठीक बाहर सड़क की ओर फेंककर भाग गए.
पढ़ें- टोंक के मालपुरा में लगा कर्फ्यू, विधायक ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना अफसरों को संस्पेंड करना चाहिए
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद जांच शुरू कर दी है. वारदात के बाद पुलिस ने बंगले के ठीक सामने कलेक्ट्रेट रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. शहर में एक न्यायिक अधिकारी के बंगले से इस तरह चंदन का पेड़ चोरी हो जाना, शहर की कोतवाली पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है. आपको बता दें कि इससे पहले शहर में एक इंश्योरेंस कंपनी और एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में भी लाखों की चोरी की वारदात हुई थी. लेकिन पुलिस इस मामले में अब तक चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.