डूंगरपुर. शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित सीटों पर भर्ती की मांग को लेकर एसटी अभ्यर्थी उसी वर्ग से भर्ती की मांग कर रहा है तो समानता मंच सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है.
समानता मंच के संरक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में समानता मंच के कार्यकर्ताओं ने सागवाडा एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
समानता मंच के संरक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि शिक्षक भर्ती 2018 के तहत टीएसपी क्षेत्र के अनारक्षित 1,167 पद रिक्त रह गए थे और एसटी वर्ग के अभ्यर्थी उन पदों को एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग कर रहे है और ये अनुचित है.
पढ़ें- थाने में आत्मदाह का मामला : शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन, लिखित में आश्वासन के बाद किया अंतिम संस्कार
हाईकोर्ट की डबल बेंच ने अनारक्षित इन रिक्त पदों को सामान्य वर्ग से ही भरने का फैसला दिया है. ऐसे में यदि राज्य सरकार हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में इन पदों को आरक्षित एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरती है तो ये टीएसपी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के साथ कुठाराघात होगा.
ऐसे में समानता ने मंच ने ज्ञापन के जरिए सीएम से रिक्त अनारक्षित 1,167 पदों को नियमानुसार सभी वर्गों के अभ्यर्थियों से भरने की की मांग की है. इधर, श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज ने भी मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपकर सामान्य वर्ग के साथ न्याय की गुहार लगाई है.