डूंगरपुर. घटना के अनुसार रास्तापाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. बजरंगसिंह और उनकी पत्नी दुर्गा निवासी दातारामगढ़ जिला सीकर सीमलवाड़ा में रहते हैं. हरतालिका तीज होने के कारण गुरुवार देर शाम को रास्तापाल में गुजरात बॉर्डर के पास स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन करने गए थे. दर्शनों के बाद देर रात को वापस अपने घर सीमलवाड़ा लौट रहे थे. इसी दरम्यान मांडली रोड पर जाफरा पुलिया के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई.
हादसे में कार पुलिया से करीब 6 फीट नीचे जा गिरी, जिसमें पानी भरा हुआ था. अंधेरा होने के कारण मौके पर बचाव के लिए भी कोई नहीं पहुंचा. डॉक्टर बजरंग सिंह गंभीर घायल होते हुए भी हिम्मत जुटाकर बाहर निकले. इसके बाद सड़क पर आकर लोगों को आवाज लगाई.
पढ़ें : राजस्थान: वन सेवा के 16 अधिकारियों का तबादला, 74 कर्मचारियों का प्रमोशन
रास्ते से गुजर रहे वाहनधारियों व लोगों ने मदद कर कार में फंसी उनकी पत्नी दुर्गा (30) को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को सीमलवाड़ा अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दुर्गा को मृत घोषित कर दिया, जबकि डॉ. बजरंग सिंह को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना पर धंबोला सीआई भैयालाल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को सीमलवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.