डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में पंचवटी के पास रविवार देर रात एक बस ने बाइक को टक्कर (Road Accident in Dungarpur) मार दी. हादसे में बाइक सवार दो ममेरे भाई के साथ फूफा की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि बीती रात जेठाना निवासी गौरव कन्हैयालाल भाटिया अपने मामा के लड़के मनीष और फूफा लालशंकर के साथ बाइक पर बैठकर सागवाड़ा से गलियाकोट की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सागवाड़ा-गलियाकोट मार्ग पर पंचवटी के पास गलियाकोट की तरफ से आ रही एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर (Road Accident in Dungarpur) मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें- Road Accident in Bundi : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.