डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पास सोमवार को एक डम्पर ने बाइक सवार युवक को कुचल (Road Accident in Dungarpur) दिया. डम्पर के टायर के नीचे युवक का सिर आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक युवक मूर्तियां बनाने का काम करता था.
कोतवाली थाने के उप निरीक्षक रामस्वरूप मीणा ने बताया कि डूंगरपुर शहर के सलाटवाडा मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय शुभम पिता अमरचंद सोमपुरा डूंगरपुर आईटीआई के पास मूर्ति बनाने का काम करता है. आज सुबह वह अपने घर से काम पर जाने के लिए निकला था. इस दौरान नया बस स्टैंड पर एक डम्पर ने शुभम की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार शुभम नीचे गिर गया और उसके सिर के ऊपर से डम्पर का टायर गुजर गया, जिससे शुभम का सिर पूरी तरह से पिचक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- Road Accident in Tonk: दो ट्रेलरों में भिड़ंत के बाद लगी आग, 2 जिंदा जले...एक झुलसा
हादसे के बाद डम्पर चालक डम्पर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना पर डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक राकेश शर्मा और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए 108 एम्बुलेंस को बुलाया. सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.