डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर डूंगरपुर जिले में चिकित्सा विभाग ने अनूठी पहल करते हुए घर-घर जाकर लोगों को दवाइयां और इम्युनिटी बूस्टर के डोज दिए. इससे कई लोग जल्दी ठीक हो गए. वहीं कई लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी बढ़ोतरी हुई है.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा, वीकेंड कर्फ्यू के बाद अब लॉक डाउन लगा दिया है. वहीं जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग भी कई तरह के प्रयास कर रहा है. जहां चिकित्सा विभाग की ओर से सबसे पहले डूंगरपुर शहरी क्षेत्र में चिकित्सा आपके द्वार योजना शुरुआत की गई, जिसमें चिकित्साकर्मी ने लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक लिया. प्रत्येक परिवार में लोगों की संख्या और उनमें बीमार लोगों के बारे में जानकारी जुटाते हुए मौके दवाइयां दी.
सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर जाकर चिकित्सा किट वितरण से सकारात्मक परिणाम देखने को मिले. शहर में 29 हजार 240 चिकित्सा किट लोगों को बांटे गए. इसके बाद इसी अभियान को प्रत्येक पंचायत पर चलाया गया. जिले की 353 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के माध्यम से प्रत्येक पंचायत में 50-50 इम्युनिटी बूस्टर के किट बनाकर वितरित करवाए गए.
इससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी हुई और लोगों को फायदा मिला. सीएमएचओ ने बताया कि 15 हजार किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी उपलब्ध है और लोगो को वितरित किए जा रहे है, ताकि लोग कोरोना संक्रमण के साथ ही अन्य बीमारियों से भी बचे रहे.