डूंगरपुर. पूरे प्रदेश के साथ डूंगरपुर जिले में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब हो चुके हैं. लगातार कोरोना संक्रमण के नए बढ़े हुए केस सामने आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में जिले में रिकॉर्ड 591 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जो कोरोना काल के अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा है. पहली बार जिले में कोरोना के आंकड़े 500 को पार करते हुए 600 के करीब पंहुच गए है.
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस जिला कोविड अस्पताल के आईएलआई ओपीडी से 235 संक्रमित केस सामने आए हैं. इसके अलावा सर्वाधिक 134 पॉजिटिव केस आसपुर ब्लॉक से आये है. वहीं, सागवाड़ा ब्लॉक से 85 और बिछीवाड़ा ब्लॉक से 34 पॉजिटिव केस आए हैं.
इसके अलावा जिले में पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 2 कोरोना संदिग्ध है. डूंगरपुर शहर के फतेहपुरा निवासी राशन डीलर, माथुगामड़ा निवासी एक व्यवसायी की भी मौत हो गई है. सागवाड़ा के पटेलवाड़ा निवासी एक महिला की अहमदाबाद, पीठ क्षेत्र के एक जीजा व साले की गुजरात में, शिवराजपुर के एक बुजुर्ग की उदयपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. जिले में संक्रमण के साथ कई लोगों की मौत से चिंताएं बढ़ती जा रही हैं.