डूंगरपुर. शहर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की चारदीवारी तोड़ने का मामला सामने आया है. जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आरसीएचओ डॉ. केएल पलात ने अपनी बेटी के शादी का शामियाना लगाने के कॉम्प्लेक्स का परकोटा तोड़ दिया है. वहीं, आरसीएचओ के परकोटा तोड़ने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है.
दरअसल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में आरसीएचओ डॉ. केएल पलात की बेटी की सोमवार शाम को शादी है. सुभाषनगर में उनके घर पर शादी समारोह होने वाला है और इसके लिए एक बड़ा शामियाना स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में तैयार किया गया है. आरसीएचओ के घर के ठीक सामने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है और वहां शामियाना लगाने के लिए उन्होंने परकोटा तोड़ दिया है. जिस जगह से परकोटा तोड़ा गया है, उसी जगह से मेहमानों के आने-जाने का मुख्य द्वार भी बनाया गया है.
अभी इस जगह से शामियाना लगाने के वाहन गुजर रहे हैं लेकिन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का परकोटा गिराना एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. बता दें कि परकोटा गिराने की सूचना डूंगरपुर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार नायक के पास पंहुची तो उन्होंने तहसीलदार को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: वन नेशन वन राशन कार्ड को लेकर बैठक आयोजित, 10 दिसंबर तक शत प्रतिशत सीडिंग करवाने के निर्देश
इसके साथ ही तहसीलदार को मौका रिपोर्ट पेश करने के साथ ही आरसीएचओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में शादी समारोह और परकोटा तोड़ने की घटना से कई सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं, कि आखिर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शादी की मंजूरी कैसे मिली.