ETV Bharat / state

Dungarpur Food department in action : आशंका पर पकड़े गए ट्रकों से निकला सरकारी राशन का गेंहू, डीलर्स के स्टॉक में 243 क्विंटल गेंहू मिला कम - Dungarpur Food department in action

डूंगरपुर के दोवडा थानाक्षेत्र में गेंहू से भरे दो ट्रकों को मंगलवार को तस्करी की आशंका के चलते पकड़ा गया था. अब इस मामले में खुलासा हुआ है कि दोनों ट्रकों में भरा गेंहू सरकारी राशन का था. यहां के दो डीलर्स इस गेंहू को गुजरात (PDS wheat smuggling in Dungarpur) भेज रहे थे. रसद विभाग की जांच में दोनों डीलर्स के स्टॉक में कुल 243 क्विंटल 93 किलो गेंहू कम मिला.

पुलिस ने पकड़े दोनो ट्रक से निकला सरकारी राशन का गेंहू
पुलिस ने पकड़े दोनो ट्रक से निकला सरकारी राशन का गेंहू
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 8:35 PM IST

डूंगरपुर. जिले के आसपुर डिप्टी द्वारा मंगलवार को दोवडा थाना क्षेत्र में गेंहू से भरे दो ट्रकों को पकड़ने के मामले में रसद विभाग ने अपनी जांच में गेंहू सरकारी राशन का होने की पुष्टि कर दी है. ये गेंहू हथाई व सत्तू गांव के डीलर्स के गौदामों से गुजरात के हिम्मत नगर में तस्करी के लिए भरा गया था. रसद विभाग की जांच में दोनों डीलर्स के गोदामों के स्टॉक में 243 क्विंटल 93 किलो सरकारी राशन का गेंहू कम मिला है.

डूंगरपुर जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया की मंगलवार को आसपुर डिप्टी ने दोवडा थाना क्षेत्र में हथाई-फलोज मार्ग पर तस्करी की आशंका के चलते गेंहू से भरे दो ट्रकों को जब्त किया था. ट्रकों को दोवडा थाने में रखवाया था. मामले की जानकारी पुलिस की ओर से रसद विभाग को दी गई थी. जिसके बाद कल रसद विभाग ने दोनों ट्रक हथाई राशन डीलर वागजी पटेल के होने के चलते उसके राशन के गोदाम को सील कर दिया था.

पढ़ें: तस्करी की आशंका के चलते दो ट्रक गेंहू रखवाए थाने में, राशन डीलर का गोदाम सील, वजन कराने के बाद सामने आएगी सच्चाई

आज रसद अधिकारी व निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह अग्रिम जांच के लिए हथाई पहुंचे. जहां उन्होंने गोदाम की सील खोल सरकारी गेंहू के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया. जांच में स्टॉक के तहत गोदाम में 442 क्विंटल 21 किलो गेंहू होना चाहिए था, लेकिन 193 क्विंटल 40 किलो गेंहू कम मिला. वहीं रसद विभाग की टीम ने हथाई के पास सत्तू गांव के राशन डीलर शंकरलाल खराडी के गोदाम में गेंहू के स्टॉक की भी जांच की, तो वहां 368 क्विंटल 34 किलो गेंहू होना चाहिए था, लेकिन 50 क्विंटल 53 किलो गेंहू कम मिला.

पढ़ें: डूंगरपुर में गरीबों के अनाज पर डाका, वितरण में गड़बड़ी पर राशन डीलर और व्यवस्थापक निलंबित

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि दोनों राशन डीलर्स के गोदाम में सरकारी राशन का कुल 243 क्विंटल 93 किलो गेंहू कम मिला है. ऐसे में जो कल गेंहू से भरे ट्रक पकड़े गए थे, उन ट्रकों में भरा गया गेंहू सरकारी राशन का ही था. ये गेंहू डीलर्स द्वारा गुजरात के हिम्मत नगर में महेश स्मोल प्रोसेसिंग यूनिट में भेजा जा रहा था. सरकारी राशन के गेंहू की तस्करी के मामले में दोनों राशन डीलर्स को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी. जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी. जिसके बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

डूंगरपुर. जिले के आसपुर डिप्टी द्वारा मंगलवार को दोवडा थाना क्षेत्र में गेंहू से भरे दो ट्रकों को पकड़ने के मामले में रसद विभाग ने अपनी जांच में गेंहू सरकारी राशन का होने की पुष्टि कर दी है. ये गेंहू हथाई व सत्तू गांव के डीलर्स के गौदामों से गुजरात के हिम्मत नगर में तस्करी के लिए भरा गया था. रसद विभाग की जांच में दोनों डीलर्स के गोदामों के स्टॉक में 243 क्विंटल 93 किलो सरकारी राशन का गेंहू कम मिला है.

डूंगरपुर जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया की मंगलवार को आसपुर डिप्टी ने दोवडा थाना क्षेत्र में हथाई-फलोज मार्ग पर तस्करी की आशंका के चलते गेंहू से भरे दो ट्रकों को जब्त किया था. ट्रकों को दोवडा थाने में रखवाया था. मामले की जानकारी पुलिस की ओर से रसद विभाग को दी गई थी. जिसके बाद कल रसद विभाग ने दोनों ट्रक हथाई राशन डीलर वागजी पटेल के होने के चलते उसके राशन के गोदाम को सील कर दिया था.

पढ़ें: तस्करी की आशंका के चलते दो ट्रक गेंहू रखवाए थाने में, राशन डीलर का गोदाम सील, वजन कराने के बाद सामने आएगी सच्चाई

आज रसद अधिकारी व निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह अग्रिम जांच के लिए हथाई पहुंचे. जहां उन्होंने गोदाम की सील खोल सरकारी गेंहू के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया. जांच में स्टॉक के तहत गोदाम में 442 क्विंटल 21 किलो गेंहू होना चाहिए था, लेकिन 193 क्विंटल 40 किलो गेंहू कम मिला. वहीं रसद विभाग की टीम ने हथाई के पास सत्तू गांव के राशन डीलर शंकरलाल खराडी के गोदाम में गेंहू के स्टॉक की भी जांच की, तो वहां 368 क्विंटल 34 किलो गेंहू होना चाहिए था, लेकिन 50 क्विंटल 53 किलो गेंहू कम मिला.

पढ़ें: डूंगरपुर में गरीबों के अनाज पर डाका, वितरण में गड़बड़ी पर राशन डीलर और व्यवस्थापक निलंबित

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि दोनों राशन डीलर्स के गोदाम में सरकारी राशन का कुल 243 क्विंटल 93 किलो गेंहू कम मिला है. ऐसे में जो कल गेंहू से भरे ट्रक पकड़े गए थे, उन ट्रकों में भरा गया गेंहू सरकारी राशन का ही था. ये गेंहू डीलर्स द्वारा गुजरात के हिम्मत नगर में महेश स्मोल प्रोसेसिंग यूनिट में भेजा जा रहा था. सरकारी राशन के गेंहू की तस्करी के मामले में दोनों राशन डीलर्स को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी. जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी. जिसके बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.