ETV Bharat / state

राम कथा समाज में संवेदनाओं को जगाने का माध्यम है - मुरारी बापू

खडग़दा में शनिवार से शुरू हुई श्रीराम कथा के दूसरे दिन रविवार को बापू ने बीते दो महीनों में नेताओं के दिए बयानों पर अफसोस जताया, कहा यह भारत की गरिमा के खिलाफ है.

राम कथा समाज मे संवेदनाओं को जगाने का माध्यम है - मोरारी बापू
author img

By

Published : May 19, 2019, 10:53 PM IST

सागवाड़ा (डूंगरपुर). श्रीगोवर्धन विद्याविहार के तत्वावधान में खडग़दा में चल रही संत मुरारी बापू की राम कथा के दूसरे दिन बापू ने श्रीराम कथा को संवेदना जगाने का सशक्त माध्यम बताया. उन्होंने वाणी के संयम के बारे में लोकसभा चुनाव का जिक्र किए बगैर कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान नेताओं के बड़बोलेपन से जहां आम व्यक्ति दुखी है. वहीं यह भारत की संस्कृति और गरिमा के भी खिलाफ है. संत मोरारी बापू ने नेताओं द्वारा एक दूसरे पर भाषा की मर्यादा खो कर दिए जा रहे बयानों पर दुख जताया.

राम कथा समाज मे संवेदनाओं को जगाने का माध्यम है - मोरारी बापू


खडग़दा में शनिवार से शुरू हुई श्रीराम कथा के दूसरे दिन रविवार को पाण्डाल में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं से मुरारी बापू ने कहा कि मनुष्य जब तक अपने मन से राग, द्वेष नहीं मिटाएगा तब तक प्रेम नहीं आएगा. जब अपात्र लोग उपदेश देने लग जाते हैं, तो समाज में संतुलन बिगड़ जाता है. संत का काम संदेश देना है. उपदेश उपनिषद और आदेश परम् शक्ति देती है. हम सब इंसान है.

इससे पहले यजमान अशोक-ज्योति सचदेव, अभिषेक सचदेव और पं. हितेष नारायण दीक्षित ने पोथी पूजन किया. कथा के दूसरे दिन आसपास के क्षेत्रों के साथ ही बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिलों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कथा 26 मई तक रोज सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी.

सागवाड़ा (डूंगरपुर). श्रीगोवर्धन विद्याविहार के तत्वावधान में खडग़दा में चल रही संत मुरारी बापू की राम कथा के दूसरे दिन बापू ने श्रीराम कथा को संवेदना जगाने का सशक्त माध्यम बताया. उन्होंने वाणी के संयम के बारे में लोकसभा चुनाव का जिक्र किए बगैर कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान नेताओं के बड़बोलेपन से जहां आम व्यक्ति दुखी है. वहीं यह भारत की संस्कृति और गरिमा के भी खिलाफ है. संत मोरारी बापू ने नेताओं द्वारा एक दूसरे पर भाषा की मर्यादा खो कर दिए जा रहे बयानों पर दुख जताया.

राम कथा समाज मे संवेदनाओं को जगाने का माध्यम है - मोरारी बापू


खडग़दा में शनिवार से शुरू हुई श्रीराम कथा के दूसरे दिन रविवार को पाण्डाल में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं से मुरारी बापू ने कहा कि मनुष्य जब तक अपने मन से राग, द्वेष नहीं मिटाएगा तब तक प्रेम नहीं आएगा. जब अपात्र लोग उपदेश देने लग जाते हैं, तो समाज में संतुलन बिगड़ जाता है. संत का काम संदेश देना है. उपदेश उपनिषद और आदेश परम् शक्ति देती है. हम सब इंसान है.

इससे पहले यजमान अशोक-ज्योति सचदेव, अभिषेक सचदेव और पं. हितेष नारायण दीक्षित ने पोथी पूजन किया. कथा के दूसरे दिन आसपास के क्षेत्रों के साथ ही बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिलों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कथा 26 मई तक रोज सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी.

Intro:रामकथा संवेदनाओं को जगाने का माध्यम है - मोरारी बापू ,
बापू ने बीते दो महीनों में नेताओं के बयानों पर अफसोस जताया, कहा यह भारत की गरिमा के खिलाफ
सागवाड़ा (डूंगरपुर) श्रीगोवर्धन विद्याविहार के तत्वावधान में खडग़दा में चल रही ख्यात संत मोरारी बापू की राम कथा के दूसरे दिन बापू ने श्रीराम कथा को संवेदना जगाने का सशक्त माध्यम बताया । बापू ने कहा कि काया , माया और कल्पना के बंधन को कबंध कहते हैं , जो संवेदना शून्य है । उन्होंने वाणी के संयम के बारे में लोकसभा चुनाव का जिक्र किए बगैर कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान नेताओं के बड़बोलेपन से जहां आम व्यक्ति दुखी है वहीं यह भारत की संस्कृति और गरिमा के भी खिलाफ है ।

Body: संत मोरारी बापू ने नेताओं द्वारा एक दूसरे पर भाषा की मर्यादा खो कर दिए जा रहे बयानों पर दुख जताया। खडग़दा में शनिवार से शुरू हुई श्रीराम कथा के दूसरे दिन रविवार को पाण्डाल में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं से मोरारी बापू ने कहा कि मनुष्य जब तक अपने मन से राग, द्वेष नहीं मिटाएगा, तब तक प्रेम नहीं आएगा। जब अपात्र लोग उपदेश देने लग जाते हैं, तो समाज में संतुलन बिगड़ जाता है। संत का काम संदेश देना है। उपदेश उपनिषद और आदेश परम् शक्ति देती है। हम सब इंसान है।Conclusion:इससे पहले यजमान अशोक- ज्योति सचदेव , अभिषेक सचदेव और पं. हितेष नारायण दीक्षित ने पोथी पूजन किया ।कथा के दूसरे दिन आसपास के क्षेत्रों के साथ ही बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिलों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा 26 मई तक रोज सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।
वीडियो -1- खड़गदा(डूंगरपुर) में व्यासपीठ से कथा सुनाते मोरारी बापू
वीडियो - 2 - खड़गदा(डूंगरपुर) में व्यासपीठ से कथा सुनाते मोरारी बापू
फोटो - खड़गदा (डूंगरपुर) में व्यासपीठ पर ख्यात संत मोरारी बापू
फोटो - खड़गदा (डूंगरपुर) में पंडाल में श्रीराम कथा सुनते हजारों श्रद्धालु ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.