ETV Bharat / state

झरियाणा में गौशाला आश्रम निर्माण की राज्यसभा सांसद ने रखी आधारशिला, उमड़ा भक्तों का सैलाब - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

डूंगरपुर के आसपुर में गौ सरंक्षण के लिए मठ झरियाणा में राज्यसभा सांसद महाराज कुंवर हर्षवर्धन सिंह ने विशाल अनाथ गौशाला आश्रम की आधारशिला रखी. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय गाय दुनिया में सबसे उत्तम है.

Foundation Stone of Orphan Gaushala Ashram, अनाथ गौशाला आश्रम की आधारशिला
अनाथ गौशाला आश्रम की आधारशिला
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 2:09 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र के मठ झरियाणा में राज्यसभा सांसद महाराज कुंवर हर्षवर्धन सिंह ने विशाल अनाथ गौशाला आश्रम की आधारशिला रखी. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय गाय दुनिया में सबसे उत्तम है.

अनाथ गौशाला आश्रम की आधारशिला

राज्यसभा सांसद ने कहा कि गौ संरक्षण को लेकर जिले के आसपुर के झरियाणा में विशाल गौशाला आश्रम की आधारशिला रखी गई है, जिसे लेकर जब भी जरूरत पड़ेगी तब हर संभव मदद की जाएगी, वहीं गौ माता के गोबर से बनने वाले जैविक खाद्य से क्षेत्र के किसानों को भी फायदा होगा.

आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि धर्म और गौ माता की रक्षा के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी के साथ हम सभी तैयार है. अनाथ गौ माता के लिए बन रहे गौ आश्रम के लिए भाजपा हमेशा तैयार रहा है. वहीं धर्मसभा में उपस्थित धर्मप्रेमियों से विधायक ने गौशाला निर्माण के दान के साथ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए भी मुक्त हस्त से निधी समर्पण का आह्नान किया.

Blood donation camp organized in Aaspur, आसपुर में रक्त दान शिविर आयोजित
आसपुर में रक्त दान शिविर आयोजित

पढ़ें- सावधान! फर्जी वाणिज्य कर अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरोह Active, अब तक लाखों ले उड़े

पूजन से पहले संत समागम का आयोजन हुआ. जिसमें जिले सहित आसपास जिले के करीब 30 से अधिक साधु संतों ने भाग लेकर संत समाज पर चर्चा करते हुए गौशाला को लेकर शुभकामनाए दी. संतों का स्वागत मठ के राजेन्द्र नंद गिरी और प्रेमगिरि महाराज ने किया और भेट प्रदान कर सबका स्नेह मांगा. मठ झरियाणा की 63 बीघा भूमि पर विशाल गौ आश्रम का निर्माण होगा. जिससे सड़कों पर विचरण करने वाली अनाथ गौ माता को संरक्षण मिलेगा.

जैविक खेती को बढ़ावा देने का भी लक्ष्य

झरियाणा मठ के संत राजेन्द्र नन्द गिरी ने बताया कि अखिल भारतीय संत शिरोमणि मीरा बाई अनाथ गौ रक्षा संस्थान वागड क्षेत्र के तत्वावधान में गौशाला का निर्माण होने जा रहा है. जिसके चलते गौ माता की सेवा के साथ-साथ जैविक खेती पर भी ध्यान दिया जाएगा. सड़कों पर विचरण करने वाली गौ माता को गौशाला में प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी. जैविक खाद्य का प्लांट लगाकर किसानों को जैविक खेती की और अग्रसर करना, सौर ऊर्जा का प्लांट लगाना, पशु चिकित्सालय भवन बनाना प्रस्तावित है.

कार्यक्रम में तीन पंचायतों के सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने भाग लिया. मठ झरियाणा में बड़ौदा, पूंजपुर और झरियाणा ग्राम पंचायत के अंतर्गत गांव आते है, जहां के धर्मप्रेमियों की मठ के प्रति आस्था जुड़ी हुई है. भक्तों की ओर से तन-मन-धन के सहयोग से गौशाला का निर्माण होगा.

गौशाला के लिए की दान की घोषणा

मठ झरियाणा में बनने जा रही विशाल गौशाला के लिए राज्यसभा सांसद ने 2022 में यथासंभव सहयोग देने की बात कहते हुए जगदात्री ट्रस्ट की तरफ से ग्यारह हजार की दान राशि और आसपुर विधायक मीणा ने 21 हजार की दान राशी देने की घोषणा की.

शुरूआत में मठ के संत राजेन्द्र गिरी ने अपने स्वागत उदबोधन के दौरान उपस्थित संत समाज और अतिथियो का स्वागत करते हुए गौशाला निर्माण के लिए सहयोग की मांग की. वहीं आयोजन समिति के भोपाल सिंह और सरदार सिंह के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद को तलवार भेट की. सभा का संचालन प्रवीण भमावत आसपुर ने किया. वहीं डायालाल पाटीदार ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर झरियाणा पूंजपुर बडौदा एवं आसपास के क्षेत्र के सर्व समाजजन उपस्थित रहे.

63 बीघा भूमि पर बनने वाली गौशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, अध्यक्ष आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, विशिष्ट अतिथि बीजेपी मंडल अध्यक्ष आसपुर नेपाल सिंह फतेहपुरा, पूंजपुर मंडल अध्यक्ष दुर्जान सिंह पंवार, जोरावर सिंह रायकी, खुमानसिंह पंवार, जिला महामंत्री इन्द्रवीर सिंह, क्षेत्रीय महासभा के अध्यक्ष प्रताप सिंह भेखरेड, आसपुर प्रधान केशर देवी मीणा सहित तीनो पंचायत के सरपंच भी मौजूद थे.

पढ़ें- भ्रष्टाचार के खेल में उलझी दौसा की Bureaucracy, जल्द हो सकते हैं बड़े खुलासे

आसपुर में रक्त दान शिविर का आयोजन

आसपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में महा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें 441 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाया. शिविर में 700 यूनिट रक्तदान का प्रारंभिक लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 441 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र के मठ झरियाणा में राज्यसभा सांसद महाराज कुंवर हर्षवर्धन सिंह ने विशाल अनाथ गौशाला आश्रम की आधारशिला रखी. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय गाय दुनिया में सबसे उत्तम है.

अनाथ गौशाला आश्रम की आधारशिला

राज्यसभा सांसद ने कहा कि गौ संरक्षण को लेकर जिले के आसपुर के झरियाणा में विशाल गौशाला आश्रम की आधारशिला रखी गई है, जिसे लेकर जब भी जरूरत पड़ेगी तब हर संभव मदद की जाएगी, वहीं गौ माता के गोबर से बनने वाले जैविक खाद्य से क्षेत्र के किसानों को भी फायदा होगा.

आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि धर्म और गौ माता की रक्षा के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी के साथ हम सभी तैयार है. अनाथ गौ माता के लिए बन रहे गौ आश्रम के लिए भाजपा हमेशा तैयार रहा है. वहीं धर्मसभा में उपस्थित धर्मप्रेमियों से विधायक ने गौशाला निर्माण के दान के साथ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए भी मुक्त हस्त से निधी समर्पण का आह्नान किया.

Blood donation camp organized in Aaspur, आसपुर में रक्त दान शिविर आयोजित
आसपुर में रक्त दान शिविर आयोजित

पढ़ें- सावधान! फर्जी वाणिज्य कर अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरोह Active, अब तक लाखों ले उड़े

पूजन से पहले संत समागम का आयोजन हुआ. जिसमें जिले सहित आसपास जिले के करीब 30 से अधिक साधु संतों ने भाग लेकर संत समाज पर चर्चा करते हुए गौशाला को लेकर शुभकामनाए दी. संतों का स्वागत मठ के राजेन्द्र नंद गिरी और प्रेमगिरि महाराज ने किया और भेट प्रदान कर सबका स्नेह मांगा. मठ झरियाणा की 63 बीघा भूमि पर विशाल गौ आश्रम का निर्माण होगा. जिससे सड़कों पर विचरण करने वाली अनाथ गौ माता को संरक्षण मिलेगा.

जैविक खेती को बढ़ावा देने का भी लक्ष्य

झरियाणा मठ के संत राजेन्द्र नन्द गिरी ने बताया कि अखिल भारतीय संत शिरोमणि मीरा बाई अनाथ गौ रक्षा संस्थान वागड क्षेत्र के तत्वावधान में गौशाला का निर्माण होने जा रहा है. जिसके चलते गौ माता की सेवा के साथ-साथ जैविक खेती पर भी ध्यान दिया जाएगा. सड़कों पर विचरण करने वाली गौ माता को गौशाला में प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी. जैविक खाद्य का प्लांट लगाकर किसानों को जैविक खेती की और अग्रसर करना, सौर ऊर्जा का प्लांट लगाना, पशु चिकित्सालय भवन बनाना प्रस्तावित है.

कार्यक्रम में तीन पंचायतों के सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने भाग लिया. मठ झरियाणा में बड़ौदा, पूंजपुर और झरियाणा ग्राम पंचायत के अंतर्गत गांव आते है, जहां के धर्मप्रेमियों की मठ के प्रति आस्था जुड़ी हुई है. भक्तों की ओर से तन-मन-धन के सहयोग से गौशाला का निर्माण होगा.

गौशाला के लिए की दान की घोषणा

मठ झरियाणा में बनने जा रही विशाल गौशाला के लिए राज्यसभा सांसद ने 2022 में यथासंभव सहयोग देने की बात कहते हुए जगदात्री ट्रस्ट की तरफ से ग्यारह हजार की दान राशि और आसपुर विधायक मीणा ने 21 हजार की दान राशी देने की घोषणा की.

शुरूआत में मठ के संत राजेन्द्र गिरी ने अपने स्वागत उदबोधन के दौरान उपस्थित संत समाज और अतिथियो का स्वागत करते हुए गौशाला निर्माण के लिए सहयोग की मांग की. वहीं आयोजन समिति के भोपाल सिंह और सरदार सिंह के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद को तलवार भेट की. सभा का संचालन प्रवीण भमावत आसपुर ने किया. वहीं डायालाल पाटीदार ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर झरियाणा पूंजपुर बडौदा एवं आसपास के क्षेत्र के सर्व समाजजन उपस्थित रहे.

63 बीघा भूमि पर बनने वाली गौशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, अध्यक्ष आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, विशिष्ट अतिथि बीजेपी मंडल अध्यक्ष आसपुर नेपाल सिंह फतेहपुरा, पूंजपुर मंडल अध्यक्ष दुर्जान सिंह पंवार, जोरावर सिंह रायकी, खुमानसिंह पंवार, जिला महामंत्री इन्द्रवीर सिंह, क्षेत्रीय महासभा के अध्यक्ष प्रताप सिंह भेखरेड, आसपुर प्रधान केशर देवी मीणा सहित तीनो पंचायत के सरपंच भी मौजूद थे.

पढ़ें- भ्रष्टाचार के खेल में उलझी दौसा की Bureaucracy, जल्द हो सकते हैं बड़े खुलासे

आसपुर में रक्त दान शिविर का आयोजन

आसपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में महा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें 441 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाया. शिविर में 700 यूनिट रक्तदान का प्रारंभिक लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 441 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.