डूंगरपुर. सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए हैं. प्रदेश में चिकित्सा सुविधा को मजबूत बनाते हुए प्रत्येक मेडिकल कॉलेज और बड़े अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा शुरू की और सरकार आगे भी कई अस्पतालों में जांच के लिए मशीनें लगवा रही है.
इसके अलावा कोरोना के दौरान लॉकडाउन में जो प्रवासी मजदूर अन्य राज्यो में गए थे, राज्य सरकार ने प्रयास करते हुए उन्हें वापस घर लेकर आई. लोगों को खाद्यान्न की किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. इस तरह के तमाम इंतजाम राज्य सरकार ने किए. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ अभी आधी लड़ाई जीती है और आधी लड़ाई बाकी है. जुलाई तक स्कूल भी खुल सकते हैं. ऐसे में अभी से तैयारी करनी है कि लोग कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक नियमों का पालन करें. ताकि कोई भी व्यक्ति संक्रमित ना हो.
यह भी पढ़ेंः रसोई योजना पर प्रदेश में सियासत, देवनानी बोले- मां अन्नपूर्णा योजना का नाम इंदिरा पर करना निंदनीय
प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं, वे खुद कहां थे. जब कोरोना काल में आम जनता परेशान थी. कांग्रेस ने उनके दुख दर्द को समझा और कांग्रेस के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि लोगों के बीच गए और उनकी समस्याओं को दूर करने का काम किया.
उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का फायदा मिले, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं खाद्य सुरक्षा योजना से जो लोग वंचित रह गए हैं. उन्हें भी सरकार खाद्यान्न उपलब्ध करवा रही है. मनरेगा योजना के तहत लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है और कार्यस्थल पर छाया, पानी के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सरकार लोगों की जो भी समस्याएं होंगी, उनको पूरा करवाने का प्रयास करेगी.