डूंगरपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर गुजरात में फंसे प्रवासी राजस्थानी और मजदूरों की वापसी हो रही है. रतनपुर बॉर्डर पर लगातार प्रवासी राजस्थानियों के आने का क्रम बना हुआ हैं तो वहीं जिला प्रशासन उनकी मॉनिटरिंग कर रहा है.
पिछले 24 घंटो में रतनपुर बॉर्डर पर कुल एक हजार 19 प्रवासियों की गुजरात से वापसी हुई है. बॉर्डर पर तैनात चिकित्सा टीमों की ओर से आने वाले प्रवासी राजस्थानियों की स्क्रीनिंग के साथ ही हाथ पर मोहर लगाई जा रही है. वहीं उनके नाम, पते और निवास के बारे में भी जानकारी जुटाकर बसों के माध्यम से सम्बंधित जिलो में पहुंचाया जा रहा हैं. जिला परिषद सीईओ और बॉर्डर पर प्रशासनिक प्रभारी दीपेन्द्र सिंह ने बताया बॉर्डर पर आये कुल एक हजार 19 में से 41 श्रमिक डूंगरपुर के हैं.
पढ़ेंः कोरोना से बचाव के लिए हवन यज्ञ, वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने का प्रयास
उन्होंने बताया की इन श्रमिको की एक बार स्क्रीनिंग बोर्डर पर हो चुकी है, वहीं अब इन श्रमिकों की एक और स्क्रीनिंग इनके सम्बंधित अस्पतालों के माध्यम से की जायेगी और इसके बाद होम क्वॉरेंटाइन के लिए पाबंद किया जा रहा है. उन्होंने बताया की डूंगरपुर रतनपुर बॉर्डर पर प्रवासियों के स्क्रीनिंग को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से 45 डॉक्टरों के अलावा नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात की गई है.