ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: दूसरे चरण का मतदान कल, मतदान दल रवाना... पुलिस प्रशासन अलर्ट

पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत दूसरे चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार को होगा. जिले में 3 पंचायत समितियों में दूसरे चरण का मतदान होना है. गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल रवाना हो गए.

पंचायत चुनाव 2020, rajasthan panchayati raj election 2020, dungarpur news
दूसरे चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार को होगा.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 1:24 PM IST

डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत दूसरे चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार को होगा. जिले में 3 पंचायत समितियों में दूसरे चरण का मतदान होना है. गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों की रवानगी हुई. सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डूंगरपुर जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले की तीन पंचायत समितियों की 53 सीट व जिला परिषद के 8 सीटों पर मतदान होना है.

जिले में 3 पंचायत समितियों में दूसरे चरण का मतदान होना है.

मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला मुख्यालय स्थित एसबीपी कॉलेज मैदान से गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद 352 पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीन व अन्य चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया. अंतिम प्रशिक्षण में चुनाव पर्यवेक्षक प्रज्ञा कुमारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मतदान दलों को निष्पक्षता और पारदर्शिता रखते हुए मतदान संपन्न करवाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: इस वजह से कांग्रेस पार्टी गुपचुप में जारी करेगी प्रत्याशियों को सिंबल, नाम नहीं होंगे सार्वजनिक

डूंगरपुर जिले में दूसरे चरण में कल 27 नवंबर को सीमलवाड़ा, चिखली व गलियाकोट पंचायत समिति की 53 सीटों के साथ जिला परिषद की 8 सीटों पर मतदान होना है. मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला निर्वाचन विभाग ने दूसरे चरण में 23 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील माना है, जहां पर 10 पुलिस जवानों का जाप्ता तैनात रहेगा, जिसमें राइफलधारी जवान भी शामिल रहेंगे. इसके अलावा 35 मोबाइल दल लगातार गश्त पर रहकर पैनी नजर रखेंगे. इतना ही नहीं 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर मॉनिटरिंग करेंगे. 3 पंचायत समितियों सीमलवाड़ा, चिखली और गलियाकोट में जिला परिषद सदस्यों की 8 सीटें है और 27 उम्मीदवार मैदान में है. तीनों ही पंचायत समितियों में 53 सीटों के लिए 197 उम्मीदवार मैदान में है.

डूंगरपुर. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत दूसरे चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार को होगा. जिले में 3 पंचायत समितियों में दूसरे चरण का मतदान होना है. गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों की रवानगी हुई. सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डूंगरपुर जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले की तीन पंचायत समितियों की 53 सीट व जिला परिषद के 8 सीटों पर मतदान होना है.

जिले में 3 पंचायत समितियों में दूसरे चरण का मतदान होना है.

मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला मुख्यालय स्थित एसबीपी कॉलेज मैदान से गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद 352 पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीन व अन्य चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया. अंतिम प्रशिक्षण में चुनाव पर्यवेक्षक प्रज्ञा कुमारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मतदान दलों को निष्पक्षता और पारदर्शिता रखते हुए मतदान संपन्न करवाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: इस वजह से कांग्रेस पार्टी गुपचुप में जारी करेगी प्रत्याशियों को सिंबल, नाम नहीं होंगे सार्वजनिक

डूंगरपुर जिले में दूसरे चरण में कल 27 नवंबर को सीमलवाड़ा, चिखली व गलियाकोट पंचायत समिति की 53 सीटों के साथ जिला परिषद की 8 सीटों पर मतदान होना है. मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला निर्वाचन विभाग ने दूसरे चरण में 23 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील माना है, जहां पर 10 पुलिस जवानों का जाप्ता तैनात रहेगा, जिसमें राइफलधारी जवान भी शामिल रहेंगे. इसके अलावा 35 मोबाइल दल लगातार गश्त पर रहकर पैनी नजर रखेंगे. इतना ही नहीं 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर मॉनिटरिंग करेंगे. 3 पंचायत समितियों सीमलवाड़ा, चिखली और गलियाकोट में जिला परिषद सदस्यों की 8 सीटें है और 27 उम्मीदवार मैदान में है. तीनों ही पंचायत समितियों में 53 सीटों के लिए 197 उम्मीदवार मैदान में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.