आसपुर (डूंगरपुर). जिलेभर में दो दिन से शुरू हुआ बरसात का दौर रविवार को भी जारी रहा. जिसके चलते जर्रा-जर्रा तरबतर हो गया. लगातार बारिश का क्रम चलने से जलाशयों में पानी की अच्छी आवक जारी है. वहीं, बोडीगामा छोटा गांव का तालाब ओवरफ्लो हो गया. तालाब के ओटे से पानी निकासी नहीं होने से तालाब का पानी गांव में भर गया, जिससे गली-मोहल्लों में घुटनों तक पानी भर गया.
बोडीगामा पिंडावल मार्ग पर करीब चार फीट तक पानी बहने से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया. पानी घरों तक पहुंचता इससे पूर्व ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से दो जगह से तालाब के पानी की निकासी कर राहत की सांस ली है.
पढ़ेंः कोरोना ने नहीं, योगीजी की अव्यवस्था ने ली चेतन चौहान की जान: सुनील सिंह साजन
इधर बोडीगामा बड़ा में पानी की निकासी नहीं होने से पानी गली-मोहल्लों और घरों तक पहुंच गया. ग्रामीणों ने बताया कि यहां हर वर्ष बरसात के मौसम में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान नहीं जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
डूंगरपुर के सबसे बड़े बांध सोम कमला आंबा उफान पर...
डूंगरपुर में गत 2 दिनों से हो रही अच्छी वर्षा के चलते जिले का सबसे बड़े बांध सोम कमला इन दिनों उफान पर है. रविवार को उसके 2 गेट खोल दिए गए. इधर पानी की आवक के बढ़ने के साथ ही बेणेश्वर धाम एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया.