डूंगरपुर. जिले में रविवार आधी रात को मौसम का मिजाज बदल गया गया और जिले के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया. जो सोमवार तड़के तक लगातार जारी रहा. बे- मौसम बारिश के कारण सर्दी का असर भी बढ़ गया.
जिले में रविवार का दिन सामान्य रहा, लेकिन दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे दिन में भी अंधेरे का अहसास रहा. इसके बाद आधी रात को अचानक मौसम का मिजाज बदला. रात के अंधियारे में आसमान में बादल छा गए और फिर देर रात करीब 1 बजे से अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई.
पढ़ेंः SMS अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों से मारपीट, एक की हालत गंभीर
सोमवार सुबह तक बारिश होती रही. सर्दी के मौसम में बारिश से सर्दी का असर भी बढ़ गया और लोगों को सर्दी से बचाव के भी जतन करने पड़े. सुबह का मौसम होने के साथ सर्दी और बारिश के कारण कई लोग घरों में ही दुबके रहे, वहीं कई लोगों के सुबह के काम प्रभावित हुए.
वहीं, बे-मौसम बारिश से मौसमी बीमारियों के भी बढ़ने की संभावना है. कई लोगों ने सर्दी से बचने के लिये अलाव जलाकर जतन किए. डॉक्टरों के मुताबिक खासकर सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या भी बढ़ सकती है. सर्दी के मौसम में यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित होगी. बारिश होने से किसानों के चेहरों पर खुशी है और अच्छी पैदावार की उम्मीद भी किसानों को है.