डूंगरपुर. जिले में लंबे समय से बारिश की बेरुखी के चलते लोग इंद्रदेव को मनाने के लिए कई जतन कर रहे हैं, बुधवार को भी लोगों को राहत मिली. इंद्रदेव की मेहरबानी से फुहारों का दौर शुरू हुआ.डूंगरपुर शहर सहित जिले के कई हिस्सों में सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा, जिस कारण दिन खुलने के बाद भी सूरज की किरणें नहीं निकली.
दिन में शाम का अहसास होता रहा. वहीं बादलों के साथ ही रिमझिम फुहारों का दौर भी चलता रहा. जिससे लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली. वहीं तापमान में भी गिरावट आई.
किसान आसमान की ओर देख रहे है और तेज बारिश की उम्मीद है, लेकिन बारिश नहीं होने से किसान मायूस है. पहली बारिश के बाद किसानों ने खेतों में फसल तो बो दी लेकिन इसके बाद से ही रूठे इंद्रदेव के कारण खेत सुख रहे है और किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है.