ETV Bharat / state

डूंगरपुर के 77 हजार हैक्टेयर में रबी की बुवाई पूरी...बंपर पैदावार की उम्मीद - डूंगरपुर में रबी की बंपर पैदावार की उम्मीद

डूंगरपुर में रबी की बुवाई पूरी हो चुकी है. इस बार किसानों ने 77 हजार हैक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में बीज बोया है और अब फसलों में सिंचाई के साथ ही खाद्य के इंतजाम में जुट गए हैं. किसानों को खरपतवार का डर भी सता रहा है. वहीं सर्दी चमकने के साथ ही किसानों और कृषि विभाग को अच्छी पैदावार की उम्मीद है.

डूंगरपुर में रबी की बंपर पैदावार की उम्मीद, Rabi bumper yield expected in Dungarpur
डूंगरपुर में रबी की बंपर पैदावार की उम्मीद
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 1:43 PM IST

डूंगरपुर. देशभर में किसान कृषि कानून का विरोध हो रहा है, लेकिन किसान अपने खेतों में जुटा हुआ है. रबी फसल की बात करें तो डूंगरपुर जिले में लक्ष्य के मुताबिक बीज की बुवाई पूरी हो चुकी है. हालांकि, कुछ जगहों पर किसान अब भी बुवाई कर रहे हैं. हालाकि किसानों को खरपतवार का डर भी सता रहा है. सर्दी चमकने के साथ ही किसानों और कृषि विभाग को अच्छी पैदावार की उम्मीद है.

डूंगरपुर में रबी की बंपर पैदावार की उम्मीद

डूंगरपुर जिले के कृषि उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि जिले में 49 हजार 200 हैक्टेयर में गेंहू की फसल की बुवाई की गई है. वहीं, चना 15 हजार 500 हैक्टेयर, सरसों 60 हैक्टेयर और अन्य फसल 2 हजार 900 हैक्टेयर में बुवाई पूरी कर ली गई है.

उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि फसलों की बुवाई के बाद अब कहीं-कहीं पिलाई (सिंचाई) शुरू हो चुकी है. दूसरी सिंचाई के बाद फसलों में खाद्य की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए पर्याप्त खाद्य भी मौजूद है. किसान दूसरी सिंचाई के बाद यूरिया का छिड़काव कर सकते हैं. कटारा ने बताया कि मौसम अभी खेतीबाड़ी और फसलों के अनुरूप है. सर्दी बढ़ने से गेंहू में फुटान के लिए सबसे अच्छा है. इससे पैदावार में बढ़ोतरी होगी.

खरपतवार पर दवाई का छिड़काव करें किसान

उपनिदेशक गौरी शंकर कटारा ने बताया कि फसलों में खरपतवार की सबसे बड़ी समस्या है. फसलों में कई तरह की खरपतवार उग आती है, जिससे फसलों की पैदावार पर असर पड़ सकता है. इसके लिए किसानों को खरपतवार पर दवाई का छिड़काव करना होगा, जिससे खरपतवार नष्ट हो जाएगी और फसलों को फायदा होगा.

पढ़ें- बड़ी खबर : राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव कराने के निर्देश

आइए जानते है लक्ष्य के मुकाबले कितनी हुई बुवाई

फसललक्ष्य (हैक्टेयर)बुवाई (हैक्टेयर)
गेहूं 50 हजार49200
जौ1 हजार -
चना13 हजार15500
सरसो -60
अन्य फसलें3 हजार2900

डूंगरपुर. देशभर में किसान कृषि कानून का विरोध हो रहा है, लेकिन किसान अपने खेतों में जुटा हुआ है. रबी फसल की बात करें तो डूंगरपुर जिले में लक्ष्य के मुताबिक बीज की बुवाई पूरी हो चुकी है. हालांकि, कुछ जगहों पर किसान अब भी बुवाई कर रहे हैं. हालाकि किसानों को खरपतवार का डर भी सता रहा है. सर्दी चमकने के साथ ही किसानों और कृषि विभाग को अच्छी पैदावार की उम्मीद है.

डूंगरपुर में रबी की बंपर पैदावार की उम्मीद

डूंगरपुर जिले के कृषि उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि जिले में 49 हजार 200 हैक्टेयर में गेंहू की फसल की बुवाई की गई है. वहीं, चना 15 हजार 500 हैक्टेयर, सरसों 60 हैक्टेयर और अन्य फसल 2 हजार 900 हैक्टेयर में बुवाई पूरी कर ली गई है.

उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि फसलों की बुवाई के बाद अब कहीं-कहीं पिलाई (सिंचाई) शुरू हो चुकी है. दूसरी सिंचाई के बाद फसलों में खाद्य की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए पर्याप्त खाद्य भी मौजूद है. किसान दूसरी सिंचाई के बाद यूरिया का छिड़काव कर सकते हैं. कटारा ने बताया कि मौसम अभी खेतीबाड़ी और फसलों के अनुरूप है. सर्दी बढ़ने से गेंहू में फुटान के लिए सबसे अच्छा है. इससे पैदावार में बढ़ोतरी होगी.

खरपतवार पर दवाई का छिड़काव करें किसान

उपनिदेशक गौरी शंकर कटारा ने बताया कि फसलों में खरपतवार की सबसे बड़ी समस्या है. फसलों में कई तरह की खरपतवार उग आती है, जिससे फसलों की पैदावार पर असर पड़ सकता है. इसके लिए किसानों को खरपतवार पर दवाई का छिड़काव करना होगा, जिससे खरपतवार नष्ट हो जाएगी और फसलों को फायदा होगा.

पढ़ें- बड़ी खबर : राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव कराने के निर्देश

आइए जानते है लक्ष्य के मुकाबले कितनी हुई बुवाई

फसललक्ष्य (हैक्टेयर)बुवाई (हैक्टेयर)
गेहूं 50 हजार49200
जौ1 हजार -
चना13 हजार15500
सरसो -60
अन्य फसलें3 हजार2900
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.