ETV Bharat / state

डूंगरपुर: प्रदर्शनकारियों के आगे बेबस पुलिस, 6 किमी लौटना पड़ा पीछे

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 8:33 PM IST

डूंगरपुर के कांकरी डूंगरी पर उपद्रव कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया और पुलिस को करीब 6 किमी तक पीछे खदेड़ दिया. इतना ही नहीं, आसपास के इलाको में लूटपाट कर आगजनी भी की. साथ ही कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया.

डूंगरपुर समाचार, Dungarpur news
प्रदर्शनकारियों के आगे बेबस पुलिस

डूंगरपुर. जिले के कांकरी डूंगरी पर कब्जा जमाए बैठे उपद्रवियों ने तीसरे दिन एनएच- 8 पर एक बार फिर से जमकर हंगामा कर दिया. शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस को 6 किलोमीटर पीछे खदेड़ दिया है और खेरवाड़ा कस्बे को लूटकर इलाके में आगजनी की वारदात को अंजाम दी.

इधर, एनएच- 8 पर कांकरी डूंगरी से सुलगी ये आग अब जिले के कई हिस्सो में भी फैलने लगी है. इसी के तहत जिले के आसपुर स्टेट हाईवे पर डाबेला गांव मे डूंगरी पर चढ़कर आदिवासी युवाओं ने पथराव कर दिया. सड़क से गुजर रहे 3 वाहनों और एक दुकान को लूटकर आग लगा दी.

पढ़ें- उदयपुर-डूंगरपुर हाईवे पर उग्र प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने

सूचना पर एसपी कलेक्टर पहुंचे, लेकिन बस्सी मोड़ पर ही रुक गए. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उपद्रवियों को भगाया. इसके कुछ ही समय में रतलाम स्वरूपगंज हाईवे को सदर थाना क्षेत के शंकर घाटी में जाम करते हुए वाहनों पर पथराव कर दिया.

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस को उपद्रवियों की संख्या ज्यादा होने के कारण पीछे हटना पड़ा. इधर, कुछ देर पहले ही आसपुर हाईवे पर डाबेला में उपद्रवियो ने फिर से हमला बोलकर घरो में हमला कर दिया. फिलहाल, डूंगरपुर-आसपुर स्टेट हाईवे और डूंगरपुर-बांसवाडा एनएच- 927ए जाम है और आदिवासी युवा डूंगरी पर डटे हुए है.

डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन : उत्पात जारी, 7 ट्रकों को लूटकर लगाई आग, एक होटल को भी लूटा

डूंगरपुर में NH-8 पर उपद्रवियों का उत्पात जारी है. इसको रोकने में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से लाचार नजर आ रहा है. पथराव और लूटपाट करते हुए उपद्रवी और भी उग्र होते जा रहे हैं. बीती दो रातों से हाईवे पर कब्जा जमाए बैठे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने अब लूट-पाट मचाना भी शुरू कर दिया है.

डूंगरपुर. जिले के कांकरी डूंगरी पर कब्जा जमाए बैठे उपद्रवियों ने तीसरे दिन एनएच- 8 पर एक बार फिर से जमकर हंगामा कर दिया. शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस को 6 किलोमीटर पीछे खदेड़ दिया है और खेरवाड़ा कस्बे को लूटकर इलाके में आगजनी की वारदात को अंजाम दी.

इधर, एनएच- 8 पर कांकरी डूंगरी से सुलगी ये आग अब जिले के कई हिस्सो में भी फैलने लगी है. इसी के तहत जिले के आसपुर स्टेट हाईवे पर डाबेला गांव मे डूंगरी पर चढ़कर आदिवासी युवाओं ने पथराव कर दिया. सड़क से गुजर रहे 3 वाहनों और एक दुकान को लूटकर आग लगा दी.

पढ़ें- उदयपुर-डूंगरपुर हाईवे पर उग्र प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने

सूचना पर एसपी कलेक्टर पहुंचे, लेकिन बस्सी मोड़ पर ही रुक गए. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उपद्रवियों को भगाया. इसके कुछ ही समय में रतलाम स्वरूपगंज हाईवे को सदर थाना क्षेत के शंकर घाटी में जाम करते हुए वाहनों पर पथराव कर दिया.

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस को उपद्रवियों की संख्या ज्यादा होने के कारण पीछे हटना पड़ा. इधर, कुछ देर पहले ही आसपुर हाईवे पर डाबेला में उपद्रवियो ने फिर से हमला बोलकर घरो में हमला कर दिया. फिलहाल, डूंगरपुर-आसपुर स्टेट हाईवे और डूंगरपुर-बांसवाडा एनएच- 927ए जाम है और आदिवासी युवा डूंगरी पर डटे हुए है.

डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन : उत्पात जारी, 7 ट्रकों को लूटकर लगाई आग, एक होटल को भी लूटा

डूंगरपुर में NH-8 पर उपद्रवियों का उत्पात जारी है. इसको रोकने में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से लाचार नजर आ रहा है. पथराव और लूटपाट करते हुए उपद्रवी और भी उग्र होते जा रहे हैं. बीती दो रातों से हाईवे पर कब्जा जमाए बैठे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने अब लूट-पाट मचाना भी शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.