ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में निकाली साइकिल रैली - कांग्रेस का प्रदर्शन

डूंगरपुर में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को कांग्रेस के राजीव गांधी ब्रिगेड की ओर से साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. रैली के बाद राजीव गांधी ब्रिगेड की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करने की मांग की गई है.

Rajiv Gandhi Brigade, डूंगरपुर न्यूज़
डूंगरपुर में राजीव गांधी ब्रिगेड ने निकाली साइकिल रैली
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:57 PM IST

डूंगरपुर. देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को कांग्रेस के राजीव गांधी ब्रिगेड की ओर से साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. राजीव गांधी ब्रिगेड के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना के नेतृत्व में ये साइकिल रैली निकाली गई. इस रैली को पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कांग्रेस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

डूंगरपुर में राजीव गांधी ब्रिगेड ने निकाली साइकिल रैली

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ऐतिहासिक पहल, जरूरतमंदों को बांटेंगे ₹100 करोड़ ब्याज मुक्त ऋण

साइकिल रैली कांग्रेस कार्यालय से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां पर राजीव गांधी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया. साइकिल रैली के बाद राजीव गांधी ब्रिगेड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करने की मांग की.

पढ़ें: बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ ज्योतिनगर थाने में FIR दर्ज...कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का आरोप

इस दौरान कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की. राजीव गांधी ब्रिगेड के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से देश और प्रदेश में सभी पहले ही परेशान हैं, वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है और इससे हर व्यक्ति महंगाई से जूझ रहा है.

देशभर में शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी

शनिवार को डीजल के दामों में लगातार 21वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत पिछले 3 हफ्तों में 20वीं बार बढ़ी है. शनिवार को पेट्रोल का दाम दिल्ली में 25 पैसे, मुंबई में 23 पैसे, कोलकाता 23 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है. वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली में 21 पैसे, कोलकाता में 18 पैसे, मुंबई में 20 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है. इस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम देशभर में बढ़ाए गए हैं, लेकिन वैट की वजह से विभिन्न राज्यों में इनकी कीमतों में अंतर होता है.

डूंगरपुर. देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में शनिवार को कांग्रेस के राजीव गांधी ब्रिगेड की ओर से साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. राजीव गांधी ब्रिगेड के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना के नेतृत्व में ये साइकिल रैली निकाली गई. इस रैली को पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कांग्रेस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

डूंगरपुर में राजीव गांधी ब्रिगेड ने निकाली साइकिल रैली

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ऐतिहासिक पहल, जरूरतमंदों को बांटेंगे ₹100 करोड़ ब्याज मुक्त ऋण

साइकिल रैली कांग्रेस कार्यालय से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां पर राजीव गांधी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया. साइकिल रैली के बाद राजीव गांधी ब्रिगेड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करने की मांग की.

पढ़ें: बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ ज्योतिनगर थाने में FIR दर्ज...कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का आरोप

इस दौरान कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की. राजीव गांधी ब्रिगेड के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से देश और प्रदेश में सभी पहले ही परेशान हैं, वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है और इससे हर व्यक्ति महंगाई से जूझ रहा है.

देशभर में शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी

शनिवार को डीजल के दामों में लगातार 21वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत पिछले 3 हफ्तों में 20वीं बार बढ़ी है. शनिवार को पेट्रोल का दाम दिल्ली में 25 पैसे, मुंबई में 23 पैसे, कोलकाता 23 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है. वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली में 21 पैसे, कोलकाता में 18 पैसे, मुंबई में 20 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है. इस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम देशभर में बढ़ाए गए हैं, लेकिन वैट की वजह से विभिन्न राज्यों में इनकी कीमतों में अंतर होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.