डूंगरपुर. महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) को लेकर राजपूत समाज की ओर से हर साल आयोजित होने वाले बड़े कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए सादगी से एक छोटी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए राजपूत समाज के लोग शहर के अस्पताल रोड स्थित महाराणा प्रताप सर्किल पर एकत्रित हुए. इसके बाद प्रताप की 482 वी जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस दौरान वागड़ क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों और समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर महासभा के पदाधिकारी और समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के जयकारे लगाए. साथ ही महासभा के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार भी व्यक्त किये. साथ ही उनके कार्यों से सीख लेते हुए देश और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहने की अपील की. इसी तरह भाजपा की ओर से भी माल्यार्पण किया गया.
झालावाड़ में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया गया अनावरण...
झालावाड़ शहर के वार्ड नंबर 29 में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि से लेकर प्रतिमा का अनावरण गाड़िया लोहार परिवारों के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सर्व प्रथम गाड़िया लोहार परिवारों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इसके बाद महाराणा प्रताप की साढ़े नौ फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान आयोजकों ने गाड़िया लोहार परिवारों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.
पढ़ें- डूंगरपुर: ड्यूटी के दौरान नशे में होने की शिकायत मिलने पर कांस्टेबल निलंबित
आपको बता दें कि गाड़िया लोहार महाराणा प्रताप के परम भक्त माने जाते हैं. ये महाराणा प्रताप की सेना में हथियार बनाने का काम किया करते थे और हल्दीघाटी के युद्ध के बाद से ही अपने संकल्प के चलते खानाबदोश जीवन व्यतीत करते हैं.
चित्तौड़गढ़ में महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति स्थापना को लेकर चलाया जा रहा अभियान...
चितौड़गड़ जन चेतना मंच राजस्थान की ओर से राजस्थान विधानसभा परिसर में महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति स्थापना को लेकर चलाये जा रहे प्रांतव्यापी अभियान का शुभारंभ महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर किया गया. विधानसभा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित हो इसके लिए 200 सांसद, विधायक और राज्य सभा सांसदों को जन चेतना मंच पत्र लिखेगा.
मंच ने की आमजन से अपील...
मंच संरक्षक डॉ. आईएम सेठिया व प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने सभी सामाजिक संस्थाओं व जागरूक नागरिकों से अपील की है कि सभी राजस्थान सरकार को पत्र लिख कर मंच के प्रांत व्यापी अभियान को समर्थन प्रदान करे. मंच पदाधिकारियों ने अभियान का शुभारम्भ प्रताप पार्क स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया.