डूंगरपुर. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार को नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई. इसके बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों पर आपत्तियां दर्ज होगी. वहीं इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और समीक्षा की जाएगी.
बता दें कि दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापसी कर सकेंगे. इसके बाद शेष रह सरपंच और वार्डपंच के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा. और इसी के साथ चुनाव प्रचार की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
पढ़ें: सीकरः 45 ग्राम पंचायतों की नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न, पुलिस जाब्ता रहा मौजूद
बता दें कि सरपंच और वार्डपंच के प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह लेकर मतदाताओं के घर-घर जाकर चुनाव का प्रचार करेंगे.वहीं बता दें कि दूसरे चरण के नामांकन के तहत जिले के चिखली पंचायत समिति में पारडा दरियाटी पंचायत में सरपंच से लेकर सभी 7 वार्ड पंच के केवल एक-एक नामांकन आने से वहां की पूरी कोरम निर्विरोध निर्वाचित हुई है. ऐसे में वहां मतदान नहीं होगा,लेकिन इसकी अधिकृत घोषणा बाद में ही होगी.
पढ़ें: M पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर करना चाहते हैं : सतीश पूनिया
वहीं बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 22 जनवरी को होगा.लेकिन इससे पहले, पहले चरण के तहत जिले के 4 पंचायत समितियों डूंगरपुर, सीमलवाड़ा, बिछीवाड़ा और सागवाड़ा में 17 जनवरी को मतदान किए जाएंगे, जिसके तहत 168 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 1270 वार्डपंच के लिए मतदान होगा.
सूचना के मुताबिक पंचायत समिति की, क्या है स्थिति...
पंचायत समिति, पंचायतें, सरपंच आवेदन, वार्ड, पंच आवेदन
1. गलियाकोट, 30, 308, 228, 985
2. दोवड़ा, 34, 34, 240, 856
3. आसपुर, 31, 185, 237, 683
4. साबला, 31, 246, 237, 699
5. चिखली, 27, 359, 205, 1113
6. झोथरी, 32, 387, 222, 858