डूंगरपुर. नगर परिषद चुनाव के तहत 28 जनवरी को मतदान होना है. मतदान को लेकर कुछ ही दिन बचे है, जिसके चलते डूंगरपुर नगरपरिषद के वार्डों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. उम्मीदवारों के साथ सांसद और विधायक भी प्रचार में जुटे हुए है.
निकाय चुनावों को लेकर रविवार को शहर के वार्ड नंबर 24 से भाजपा के प्रत्याशी धनपाल जैन भी अपने चुनावी प्रचार में लगे है. जिसके तहत धनपाल जैन अपने वार्ड शास्त्री कॉलोनी में अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर सम्पर्क किया और अपना चुनावी विजन बताते हुए जनता से वोट की अपील की.
दूसरी ओर शहर के वार्ड 39 से कांग्रेस के उम्मीदवार कालूराम आमलिया भी अपने प्रचार में जुटे है. कालूराम आमलिया ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड के प्रताप नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और खुद के लिए वोट मांगते हो कांग्रेस को जिताने की अपील की. इस दौरान आमलिया ने वोटर्स से वार्ड के विकास को लेकर अपने विजन को साझा किया और वार्ड की समस्याओं का निदान करवाने का आश्वासन दिया.
सागवाड़ा निकाय में पूर्व विधायक ने किया प्रचार
विधानसभा चुनाव में भाजपा से बागी होकर सागवाड़ा से विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक अनिता कटारा एक बार फिर से सक्रीय दिखी. पूर्व विधायक अनिता कटारा ने भाजपा से निष्कासित होने के बाद भी रविवार को सागवाड़ा नगरपालिका चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी प्रचार किया और भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे.
पूर्व विधायक अनिता कटारा ने सागवाड़ा नगरपालिका के वार्ड 11 और 19 में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में अपने समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार किया. इस मौके पर पूर्व विधायक अनिता कटारा ने जनता से भाजपा उम्मीदवारों को जीताने की अपील की. उन्होंने इस मौके पर कहा कि अभी भले ही पार्टी ने उन्हें वापस पार्टी में नहीं लिया है, लेकिन संगठन के मौखिक आदेश पर उन्होंने सागवाडा में चुनावी प्रचार की कमान संभाली है और वे प्रत्येक वार्ड में जाकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी प्रचार करतें हुए सागवाड़ा में भाजपा के बोर्ड बनाने की पूरी कोशिश करेंगी.