डूंगरपुर. जिले में पंचायती राज चुनाव के आखरी व चौथे चरण का मतदान शनिवार सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गया है. सुबह के ठिठुरन के बावजूद मतदाता घरों से निकले और मतदान के लिए पहुंचे. हालांकि कुछ मतदान केंद्र सुबह का समय होने के कारण बहुत संख्या में दिखाई दिए.
बता दें कि जिले के सांगवाड़ा पंचायत समिति में मतदान हो रहा है. जिसमें 53 ग्राम पंचायतों में 198 बूथों पर 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इसके साथ ही ठंड के मौसम में सुबह के समय कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई दिखाई दी तो वहीं कई मतदान केंद्र खाली दिखाई दिए. कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे मतदान के कारण मतदान केंद्रों पर मास्क पहनकर आने वाले मतदाताओं को ही वोटिंग करने दी जा रही है.
पढ़ें: गृह रक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान के 3 होमगार्ड अधिकारियों को मिलेगा सम्मान
इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाएं गए हैं. जहां मतदाता लाइन में खड़े रहकर मतदान का इंतजार कर रहे हैं. सांगवाड़ा पंचायत समिति में कुल 1 लाख 48 हजार 526 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के दौरान 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 18 पुलिस मोबाइल पार्टियां लगातार मॉनिटरिंग व निरीक्षण कर रही हैं.
जिला परिषद की 4 सीटों पर 12 और पंचायत सदस्यों की 29 सीटों पर 90 उम्मीदवारों में टक्कर..
सांगवाड़ा पंचायत समिति में जिला परिषद की 4 सीटें हैं, जहां पर कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्यों की 29 सीटों पर 90 उम्मीदवार हैं. यहां पर भाजपा, कांग्रेस के साथ ही पहली बार पंचायती राज चुनावों के मैदान में उतरी बीटीपी के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला देखा जा रहा है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 13 अतिसंवेदनशील केंद्र
मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एएसपी गणपति महावर ने बताया कि चौथे चरण के शांतिपूर्ण मतदान को लेकर 817 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. जिसमें से 160 होमगार्ड के जवान हैं, इसके अलावा 4 सुपर वाइजर पुलिस अधिकारी लगाएं गए हैं. इसके अलावा 13 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जहां पर सशस्त्र पुलिस के जवान लगाए गए हैं.
चौथे चरण के मतदान में चुनाव पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण..
डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव के मतदान चार चरणों में आयोजित हो रहे हैं. जिसके तहत शनिवार को चौथे चरण के तहत सागवाड़ा पंचायत समिति की 53 ग्राम पंचायतों में 198 मतदान बूथों पर मतदान चल रहा है. मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. इसी के तहत चुनाव पर्यवेक्षक सुपांग शशि भी निरीक्षण को पंहुचे. चुनाव पर्यवेक्षक ने वरदा, टामटिया, ठाकरडा, नंदोड़ व अन्य मैदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें: खुद की ग्राम पंचायत में वोट डालने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- पूरे राज्य में हमारी जीत होगी
इस दौरान उनहोंने व्यवथाओं का जायजा लिया और दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर को मेन गेट पर रखने के निर्देश दिए. वहीं, मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े रहने और उनके हाथ सैनिटाइज करवाने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने को लेकर निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला, उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान आदि ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए.