डूंगरपुर. जिले में लॉकडाउन के तीसरे चरण की पालना को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है. इसी के तहत जिले के सदर थाना क्षेत्र में बिना मास्क के घूमना कई लोगो कों भारी पड़ गया. सदर थाना पुलिस ने बिना मास्क के घूमकर लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि सरकार ने मास्क लगाने को अनिवार्य कर रखा है. वहीं उल्लंघन करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है.
यह भी पढ़ें- केकड़ी में सादगी से विवाह बंधन में बंधा ये जोड़ा
इसी को लेकर सदर थाना पुलिस ने देवल चोकी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बिना मास्क लगाकर घरों से निकले लोगों पर कार्रवाई की है. सदर थाना पुलिस ने ऐसे 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों को एसडीएम के समक्ष पेश किया है, जहां एसडीएम ने प्रत्येक व्यक्ति से 200-200 रुपए का जुर्माना वसूलने के निर्देश देते हुए आगे से मास्क लगाने के लिए पाबन्द किया है.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: लॉकडाउन में निजी बस संचालकों की आमदनी जीरो, लेकिन चुका रहे करोड़ों का टैक्स
इसी तरह कोतवाली थाना पुलिस ने भी बिना मास्क और गुटखों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने बिना मास्क पहने 8 लोगों को पकड़ा है. वहीं गुटखा-तम्बाकू बेचने वाले 4 जनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.