डूंगरपुर. जिले में शराब माफिया अब शराब की तस्करी के लिए अनूठे तरीके अपना रहे है. जहां जिले के बिछीवाडा थाना पुलिस ने डीजे वाली गाड़ी और कोटा स्टोन से भरे एक ट्रक से 5 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है, जिसे तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे. पुलिस ने मामले में 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
बिछीवाडा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर के जरिए सुचना मिली कि दो वाहनों को गुजरात भेज शराब की तस्करी हो रही है, जिस पर पुलिस की ओर से राजस्थान-गुजरात की सीमा पर रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी कर दी गई.
वाहनों की तलाशी के दौरान एक डीजे की गाड़ी और कोटा स्टोन से भरे ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली, तो डीजे की गाड़ी और कोटा स्टोन से भरे ट्रक में स्टोन के नीचे एक बॉक्स में शराब भरी हुई थी. पुलिस ने डीजे की गाड़ी से 3 आरोपी और ट्रक चालक समेत 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंः हाथ बांध कर युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
पुलिस ने डीजे की गाड़ी से 48 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है, जबकि ट्रक से 70 कार्टून शराब बरामद किए है, जिनकी बाजार की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में डीजे की गाड़ी के गिरफ्तार आरोपियों ने सीकर से शराब भरकर गुजरात ले जाना बताया है. वहीं ट्रक चालक ने चित्तौड़गढ़ से शराब भरकर गुजरात ले जाना बताया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.