डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है. डीएसटी ने शराब को तस्करी कर ले जाते एक मार्शल जीप को जब्त की है. वहीं तस्करी करते जीप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई वरदा थाना पुलिस की ओर से की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी व भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली को एक जीप गुजरात में शराब तस्करी की जा रही है. इस पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, मुकेश, यशपाल और पंकज ने वरदा थाना क्षेत्र के डोंजा के पास नाकाबंदी कर दी. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक मार्शल जीप तेज रफ्तार से आई और नाकाबंदी तोड़ते हुए भागने लगे, जिस पर डीएसटी टीम ने पीछा करते हुए पकड़ लिया.
पढ़ें- धौलपुर: चोर दे रहे सेहत पर ध्यान, देशी घी के टीन और ड्राई फ्रूट्स लेकर फरार
जीप में बीयर के कार्टून भरे हुए थे, जिसे परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज भी नहीं थे. जिस पर डीएसटी ने चालक गटूलाल कलाल निवासी हिराता को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद शराब से भरी जीप वरदा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने मामले में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. जब्त शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाना बताया जा रहा है.