डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाली गैंग के 3 बाल अपचारियों को डिटेन किया है. आरोपी महंगी और तेज रफ्तार भागने वाली बाइक से वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 3 बाइक जब्त की है.
दोवड़ा थानाधिकारी गजसिंह ने बताया कि लूटपाट करने वाली अंतरराज्यीय बाइकर्स गैंग के 3 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. तीनों नाबालिग बाल अपचारियों को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई. इस पर बाल अपचारियों ने पिछले 4 महीनों में राजस्थान और गुजरात में एक दर्जन से ज्यादा लूटपाट की वारदातें कबूल कर ली हैं.
पढ़ें- डूंगरपुर: शादी के एक महीने बाद ही युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...कारणों का खुलासा नहीं
पुलिस ने बाल अपचारियों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसमें 2 बाइक लूट की वारदातों को अंजाम देने में इस्तेमाल करते थे. इन बाइकों की कीमत डेढ़ से 2 लाख रुपये के करीब है. इसके अलावा एक लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है. मामले में पुलिस ने बाल अपचारियों को बाल न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. मामले में पुलिस अब तक अंतरराज्यीय बाइकर्स गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार और डिटेन कर चुकी है.