डूंगरपुर. जिले के साबला थाना पुलिस और रसद विभाग ने बोडीगामा छोटा गांव के एक मकान में अवैध रूप से भंडारण किए गए 108 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. इस दौरान 3 अलग-अलग कंपनियों के सिलेंडर बरामद किए गए हैं, जिसकी जांच रसद विभाग की ओर से की जा रही है.
कार्यवाहक रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि साबला थाना पुलिस को बोड़ीगामा छोटा गांव में घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण और कालाबाजारी की सूचना मिली थी. इसी के चलते सोमवार को साबला पुलिस और रसद विभाग की टीम ने बोडिगामा छोटा गांव में वासुदेव सेवक के मकान की तलाशी ली. मकान में भारी तादाद में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पड़े हुए मिले. जांच में सामने आया कि भारत, इंडेन ओर देवरसा कंपनी के 108 घरेलू गैस सिलेंडर मकान में अवैध रूप से रखे गए थे.
पढ़ें: दुष्कर्म किया फिर तलाक देकर महिला को घर से निकाला...मामला दर्ज
बरामद किए गए 108 घरेलू गैस सिलेंडर में 44 भरे हुए थे. मकान मालिक के पास गैस सिलेंडर भंडारण का कोई कागजात नहीं मिला. इसके बाद रसद विभाग ने सिलेंडर जब्त करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी वासुदेव सेवक गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करता था. फिलहाल रसद विभाग और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: जालोर: सांचौर में 90 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद
रसद विभाग अब इस बात की जांच कर रहा है कि ये गैस सिलेंडर यहां कैसे पहुंचे और किस एजेंसी के माध्यम से आए. बता दें कि पिछले महीने में भी पुलिस और रसद विभाग ने डूंगरपुर शहर में भी एक हलवाई के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की थी, जिसमें करीब 100 सिलेंडर बरामद किए थे. इसके अलावा धंबोला में भी अवैध सिलेंडर जब्त किए थे.