डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कोर्ट के फैसले के बाद कडाणा अतिक्रमणकारियों को पुनर्वास के लिए भूखण्डों की लॉटरी निकाली गई. इससे जिन परिवारों पर बेघर होने का डर सता रहा था, वो एक बार फिर अपना आशियाना बना सकेंगे.
पढ़ें: सीकर में 30 दिन के बच्चे की आंत की सफल सर्जरी, डॉक्टर ने कहा- पहली बार जिला स्तर पर हुआ ऐसा ऑपरेशन
सागवाड़ा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी दुर्गेश रावल ने बताया कि कडाणा बैक वाटर के अतिक्रमणकारियों के पुनर्वास को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर 67 अतिक्रमियों को पुनर्वास किया जाना है. इसके तहत सागवाड़ा उपखण्ड अधिकारी राजीव त्रिवेदी के अध्यक्षता में 67 भूखण्डों की लॉटरी निकली गई. सभी अतिक्रमियों को 450 स्क्वायर फीट के भूखण्ड डीएलसी दर की दस प्रतिशत राशि पर आवंटित किया गया. इससे उन परिवारों के चेहरे पर भी खुशी छा गई.
पढ़ें: मंत्री गर्ग ने किया सुजान गंगा नहर का दौरा, नहर की सफाई कराने का दिया निर्देश
गौरतलब है कि शहर के गामठवाड़ा क्षेत्र में कडाणा विभाग की बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण किया गया था. इस अतिक्रमण को लेकर मामला कोर्ट में गया था. कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद चली प्रक्रिया के बाद लाटरी निकाल कर भूखंड आवंटित किए गए.