डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मुम्बई से लौटे डूंगरपुर शहर के एक युवक के रविवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी एक नया पॉजिटिव केस सामने आया है. सोमवार सुबह डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में सागवाड़ा क्षेत्र के सेमलिया पंडया निवासी 52 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया.जबकि उसी के साथ आए दो अन्य साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें की कोरोना पॉजिटिव अपने दो अन्य साथियों के साथ मुम्बई से दो दिन पहले 9 मई को लौटे. सभी लोग टैक्सी लेकर जोगपुर मोड़ तक पहुंचे और फिर वह से किसी जानकार की बाइक से डूंगरपुर आ रहे थे. इसी दौरान जोगपुर के पास ही उन्हें रोक लिया था और इसके बाद उसे सागवाड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कर सैंपल लिए गए था. जिसकी जांच रिपोर्ट में सेमलिया पंडया निवासी एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि दो साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाने वाले दोनों लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.
लगातार पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर है. सागवाड़ा क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती मरीज को अब डूंगरपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किये जा रहे है, जहां उनका इलाज किया जाएगा. वहीं प्रशासन, चिकित्सा विभाग और पुलिस बल सेमलिया पंडया गांव पहुंच गया है. जहां पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
ये पढ़ें- डूंगरपुर: मुख्यमंत्री से VC में चर्चा के दौरान प्रवासियों को घर लाने की उठी मांग
बता दे कि डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड शिवाजी नगर में भी रविवार को मुम्बई से लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद से हाउसिंग बोर्ड इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जिसमें से 5 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.