डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीसी के जरिये जिलेवार जनप्रतिनिधियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना हालात, व्यवस्थाओं, कमियों और उनकी समस्याओं को सुना और साथ ही उनके समाधान का भरोसा भी दिलाया.
इसी के तहत डूंगरपुर जिला कलेक्ट्रेट के आईटी केंद्र में भी जिले के विधायकों, सांसद और पूर्व सांसद ने वीसी के जरिये सीएम अशोक गहलोत से संवाद किया. वीसी में सीएम गहलोत ने राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी के बीच उठाये जा रहे राहत के कदमों के बारे में बताया. वहीं इस मौके पर राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, चौरासी विधायक राजकुमार रोत और सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने सीएम से संवाद किया.
ये पढ़ें: डूंगरपुर: कोरोना पॉजिटिव की मां और भाई सहित 5 लोग आइसोलेशन में, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कर्फ्यू
अशोक गहलोत से संवाद करते हुए कोरोना को लेकर जिले के हालात, प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी. वहीं इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सीएम गहलोत से विदेश और अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को घर लाने, मनरेगा में श्रमिक दिवस बढ़ाने, भीषण गर्मी में पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की मांग रखी.
जनप्रतिनिधियों ने की अधिकारियों की शिकायत
जनप्रतिनिधियों ने सीएम से कुछ अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी शिकायत भी की. सांसद अर्जुनलाल मीणा ने डूंगरपुर कलेक्टर की फिल्ड नहीं जाने और ऑफिस में बैठ कर कार्य करने की शिकायत की. वहीं आसपुर विधायक ने साबला विकास अधिकारी की भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए उन्हें हटाने की मांग की.