डूंगरपुर. शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज की मां और भाई समेत उसके संपर्क में आए 5 लोगों को आइसोलेशन में भर्ती कर दिया गया है. वहीं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित उसके आसपास के पूरे इलाके में कर्फ्यू भी लगा कर पुलिस बल तैनात किया गया है.
बता दें की मुंबई से दो दिन पहले आए युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला कलेक्टर कानाराम ने सम्बंधित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. इधर, कर्फ्यू लगने से साथ पुलिस के जवानों ने क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया है. जिसके बाद हाउसिंग बोर्ड की पुरानी और नई कॉलोनियों के साथ ही आसपास के इलाके को भी पुलिस ने सील कर दिया है.
ये पढ़ें- डूंगरपुर शहर में Corona की दस्तक, मुंबई से लौटा युवक मिला पॉजिटिव
वहीं कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित पाए गए युवक के घर और उसके आसपास के क्षेत्र में सर्वे का कार्य शुरू करते हुए स्क्रीनिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने युवक की मां और भाई को कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेश वार्ड में भर्ती करा दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित युवक के साथ मुम्बई से आए तीन अन्य युवकों के बारे में पता लगा लिया है. वह तीनों युवक उदयपुर जिले के सलूम्बर क्षेत्र के है.
ये पढ़ें- डूंगरपुर: अंधरे का फायदा उठा नाकेबंदी तोड़कर भागा शराब तस्कर
बता दें की कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक 6 मई की रात करीब 1 बजे मुंबई से कार से अपने तीन साथियों के साथ निकला था. और दूसरे दिन 7 मई को दोपहर करीब 2 बजे वह रतनपुर बॉर्डर होते हुए डूंगरपुर बस स्टैंड पहुंचे. इसके बाद एक दोस्त स्कूटी लेकर युवक को हाउसिंह बोर्ड में घर तक छोड़ने आया. तो वहीं पुलिस ने कार चालक, स्कूटी पर छोड़ने आये युवक और दुकानदार की भी पहचान कर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है.