ETV Bharat / state

डूंगरपुर शहर में Corona की दस्तक, मुंबई से लौटा युवक मिला पॉजिटिव - Youth returned from Mumbai corona positive

डूंगरपुर शहर में कोरोना ने दस्तक दे दी है. शनिवार को मुंबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं, अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. युवक 7 मई को अपने साथियों के साथ मुंबई से डूंगरपुर आया था.

डूंगरपुर शहर में युवक कोरोना पॉजिटिव, Youth corona positive in Dungarpur city
डूंगरपुर शहर में पहला पॉजिटिव केस
author img

By

Published : May 10, 2020, 8:00 AM IST

Updated : May 10, 2020, 8:22 AM IST

डूंगरपुर. शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. मुंबई लौटे युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है. शहर में पॉजिटिव मरीज की पुष्टि के बाद देर रात पुलिस हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-2 स्थित संक्रमित युवक के घर पहुंची और परिवार से युवक की हिस्ट्री के बारे में पता किया.

डूंगरपुर शहर में मिला Corona पॉजिटिव

दरसल, सेक्टर-2 निवासी 27 वर्षीय युवक 7 मई को 3 अन्य साथियों के साथ खुद की कार से डूंगरपुर लौटा था. घर मे उसका बड़ा भाई और मां रहते हैं. युवक को 8 मई की सुबह बुखार आया तो वो खुद स्कूटर चला कर जनरल हॉस्पिटल गया, जहां उसकी शनिवार देर रात रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई.

पढ़ें- कोटा में फंसे बिहार के 5 हजार बच्चों को नहीं बुलाना चाहती नीतीश सरकार: प्रताप सिंह खाचरियावास

वहीं, इसकी सूचना पर कोतवाली सीआई चांदमल युवक के घर पहुंचे और उसके भाई और मां से युवक के बारे में जानकारी ली. घर से मिली जानकारी के अनुसार युवक मुंबई के कुर्ला इलाके में मोबाइल की दुकान चलाता था. साथ ही युवक बेल बाजार में रहता था.

पुलिस युवक के साथ कार में आए अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने जुटाने में जुट गई है. साथ ही प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. बता दें कि डूंगरपुर शहर में यह पहला कोरोना पॉजिटिव केस है. इससे पहले जिले के अन्य क्षेत्रों में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिनमें से 5 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, अन्य 4 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डूंगरपुर. शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. मुंबई लौटे युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है. शहर में पॉजिटिव मरीज की पुष्टि के बाद देर रात पुलिस हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-2 स्थित संक्रमित युवक के घर पहुंची और परिवार से युवक की हिस्ट्री के बारे में पता किया.

डूंगरपुर शहर में मिला Corona पॉजिटिव

दरसल, सेक्टर-2 निवासी 27 वर्षीय युवक 7 मई को 3 अन्य साथियों के साथ खुद की कार से डूंगरपुर लौटा था. घर मे उसका बड़ा भाई और मां रहते हैं. युवक को 8 मई की सुबह बुखार आया तो वो खुद स्कूटर चला कर जनरल हॉस्पिटल गया, जहां उसकी शनिवार देर रात रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई.

पढ़ें- कोटा में फंसे बिहार के 5 हजार बच्चों को नहीं बुलाना चाहती नीतीश सरकार: प्रताप सिंह खाचरियावास

वहीं, इसकी सूचना पर कोतवाली सीआई चांदमल युवक के घर पहुंचे और उसके भाई और मां से युवक के बारे में जानकारी ली. घर से मिली जानकारी के अनुसार युवक मुंबई के कुर्ला इलाके में मोबाइल की दुकान चलाता था. साथ ही युवक बेल बाजार में रहता था.

पुलिस युवक के साथ कार में आए अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने जुटाने में जुट गई है. साथ ही प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. बता दें कि डूंगरपुर शहर में यह पहला कोरोना पॉजिटिव केस है. इससे पहले जिले के अन्य क्षेत्रों में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिनमें से 5 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, अन्य 4 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Last Updated : May 10, 2020, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.