ETV Bharat / state

डूंगरपुर: संदिग्ध अवस्था में मिला था युवक का शव, महीना बाद भी पुलिस का हाथ खाली - Protest at Dungarpur Collectorate

डूंगरपुर में साबेला बाईपास पर डेढ़ महीना पहले संदिग्ध अवस्था में युवक की मिली लाश के मामले में पुलिस का हाथ अबतक खाली है. जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को मामले में कोई कार्रवाई नहीं होता देख कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

Dungarpur youth death case, Protest at Dungarpur Collectorate
डूंगरपुर कलेक्ट्रीयट पर प्रदर्श
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:41 PM IST

डूंगरपुर. जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के साबेला बाईपास पर करीब डेढ़ माह पहले संदिग्ध अवस्था में युवक के शव मिलने के मामले में पुलिस का हाथ अभी तक खाली है. इस मामले का अभी तक खुलासा नहीं होने के विरोध में शुक्रवार को परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जांच में पुलिस पर ढिलाई बरतने का भी आरोप लगाया.

परिजनों का कहना है कि 3 जनवरी को कनबा निवासी आशीष गंभीर हालत में साबेला बायपास पर पड़ा हुआ था. जिसके बाद उसका दोस्त दीपक ने मृतक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था जिसके बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत बताकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था.

पढ़ें- डूंगरपुर: फाइनेंस कंपनी की धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

परिजनों ने बताया कि इस संबंध में 11 जनवरी को मृतक आशीष के दोस्त दीपक पर संदेह जताते हुए एसपी को ज्ञापन देकर जांच अधिकारी बदलकर मामले की जांच करवाने की मांग की थी, लेकिन करीब एक माह से ऊपर बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से मामले में कोई जांच नहीं की गई.

ऐसे में परिजनों ने एसपी को फिर से ज्ञापन देकर मामले में जांच अधिकारी बदलकर निष्पक्ष जांच करवाते हुए आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग की. इस दौरान लोगों ने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.

डूंगरपुर. जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के साबेला बाईपास पर करीब डेढ़ माह पहले संदिग्ध अवस्था में युवक के शव मिलने के मामले में पुलिस का हाथ अभी तक खाली है. इस मामले का अभी तक खुलासा नहीं होने के विरोध में शुक्रवार को परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जांच में पुलिस पर ढिलाई बरतने का भी आरोप लगाया.

परिजनों का कहना है कि 3 जनवरी को कनबा निवासी आशीष गंभीर हालत में साबेला बायपास पर पड़ा हुआ था. जिसके बाद उसका दोस्त दीपक ने मृतक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था जिसके बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत बताकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था.

पढ़ें- डूंगरपुर: फाइनेंस कंपनी की धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

परिजनों ने बताया कि इस संबंध में 11 जनवरी को मृतक आशीष के दोस्त दीपक पर संदेह जताते हुए एसपी को ज्ञापन देकर जांच अधिकारी बदलकर मामले की जांच करवाने की मांग की थी, लेकिन करीब एक माह से ऊपर बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से मामले में कोई जांच नहीं की गई.

ऐसे में परिजनों ने एसपी को फिर से ज्ञापन देकर मामले में जांच अधिकारी बदलकर निष्पक्ष जांच करवाते हुए आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग की. इस दौरान लोगों ने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.