ETV Bharat / state

डूंगरपुर: प्रशासन और पुलिस ने ईद का त्योहार घरों में मनाने की अपील की, मुस्लिम समुदाय ने जताई सहमति

author img

By

Published : May 14, 2021, 6:20 AM IST

डूंगरपुर में प्रशासन और पुलिस ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और ईद का त्योहार कोविड गाइडलाइंस के अनुसार घरों पर ही मनाने की अपील की. इस पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए ईद का पर्व मनाने की सहमति दी.

Eid festival, डूंगरपुर न्यूज़
डूंगरपुर में ईद का त्योहार घरों में मनाने की अपील

डूंगरपुर. कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार को मुस्लिम समाज ईद का त्यौहार मनाएगा. इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और ईद का त्योहार कोविड गाइड लाइन के अनुसार घरों पर ही मनाने की अपील की. ईद के त्योहार को लेकर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा और डीएसपी मनोज सामरिया ने गुरुवार को कोतवली थाने में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. कोविड गाइडलाइंस के साथ आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण से बढ़ते खतरे के बारे में जानकारी दी गई. बैठक में ईद का त्योहार आपसी भाईचारे और हर्षोल्लास से कोविड गाइड लाइन के साथ मनाने की अपील की.

डूंगरपुर में ईद का त्योहार घरों में मनाने की अपील

पढ़ें: ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में उपयोगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर डॉ. संजय गूगलिया से खास बातचीत

बैठक में ईदगाह व मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं करने और घरों में ही ईद की नमाज अदा करने को लेकर निर्देश दिए गए, जिस पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए ईद का पर्व मनाने की सहमति दी. बैठक में कहा की कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए मास्क ओर सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी हैं और इसका पालन सभी व्यक्ति को घर से बाहर ओर घर के अंदर भी करना चाहिए. इससे कोरोना के खतरे से खुद ओर अपने परिवार को भी बचाया जा सकता है. वहीं, ईद के त्योहार को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन के साथ मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक हुई, जिसमें कई निर्देश दिए गए.

पढ़ें: इस साल भी अक्षय तृतीया के मौके पर कोरोना महामारी की वजह से नहीं होंगे सामूहिक विवाह समारोह

ईद-उल-फितर को लेकर सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी ने की बैठक

झुंझुनू में कोविड महामारी के दौरान मनाए जा रहे ईद-उल-फितर पर कोविड गाइडलाइंस की पालना को लेकर सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह काफी गंभीर नजर आ रही है. ब्लॉक में लगातार फल रहे कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए गुरुवार को उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम अभिलाषा सिंह ने धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा की कोविड संकट का दौर चल रहा है. आप समाज को ईद की नमाज घर पर अदा करने के साथ ही त्योहार की खुशिया घर पर रहकर ही मनाने के लिए प्रेरित करें. बैठक में मौजूद ईमामों ने भी कोविड संकट से जूझ रहे देश वासियों की इस कोरोना वायरस से निजात के लिए ईदगाह में किसी प्रकार के आयोजन ना करने की सहमती देते हुए समाज के लोगों से घरो में रहकर ही ईद की नमाज अदा करने के साथ ही लोगों से फोन व अन्य संचार माध्यमों के जरिए एक-दूसरे को बधाई देने की अपील की. उपखंड अधिकारी अभिलाषा ने बैठक में मौजूद थाना अधिकारियों को अतिरिक्त जाब्ता लगाने के निर्देश भी दिए. बैठक में तहसीलदार सतीश राव, ईओ सत्यनाराण स्वामी, बीडीओ अरविंद गौड़,सूरजगढ़ थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा,पिलानी थाना अधिकारी इंद्रप्रकाश यादव, ईदगाह ईमाम मोहम्मद अल्ताफ, लोहरान मस्जिद ईमाम सलीम, मरकज मस्जिद ईमाम अब्दुल्ला सहित अन्य धर्मगुरु और अधिकारी मौजूद थे.

सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी ने की बैठक

बांसवाड़ा में प्रशासन और पुलिस ने निकाली वाहन रैली

बांसवाड़ा में ईद से एक दिन पहले जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से एक वाहन रैली का आयोजन किया गया. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी कविंद्र सिंह सागर के साथ ही कई पुलिस अधिकारी प्रशासन के अधिकारी और नगर परिषद की गाड़ियां भी शामिल थी. इस रैली के के जरिए ईद की पूर्व संध्या पर संदेश दिया गया कि सभी लोग घरों में रहे और ईद मनाने के लिए भी घर से बाहर नहीं निकले. इस रैली के दौरान नगर परिषद के भी कई वाहन से मुनादी कराई जा गई कि सभी लोग घरों में ही रहे. वहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने घर में रहकर ही नमाज अदा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कहा है कि लोग एक दूसरे के घर पर ईद की बधाई देने के लिए भी नहीं जाएं.

डूंगरपुर. कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार को मुस्लिम समाज ईद का त्यौहार मनाएगा. इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और ईद का त्योहार कोविड गाइड लाइन के अनुसार घरों पर ही मनाने की अपील की. ईद के त्योहार को लेकर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा और डीएसपी मनोज सामरिया ने गुरुवार को कोतवली थाने में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. कोविड गाइडलाइंस के साथ आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण से बढ़ते खतरे के बारे में जानकारी दी गई. बैठक में ईद का त्योहार आपसी भाईचारे और हर्षोल्लास से कोविड गाइड लाइन के साथ मनाने की अपील की.

डूंगरपुर में ईद का त्योहार घरों में मनाने की अपील

पढ़ें: ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में उपयोगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर डॉ. संजय गूगलिया से खास बातचीत

बैठक में ईदगाह व मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं करने और घरों में ही ईद की नमाज अदा करने को लेकर निर्देश दिए गए, जिस पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए ईद का पर्व मनाने की सहमति दी. बैठक में कहा की कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए मास्क ओर सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी हैं और इसका पालन सभी व्यक्ति को घर से बाहर ओर घर के अंदर भी करना चाहिए. इससे कोरोना के खतरे से खुद ओर अपने परिवार को भी बचाया जा सकता है. वहीं, ईद के त्योहार को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन के साथ मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक हुई, जिसमें कई निर्देश दिए गए.

पढ़ें: इस साल भी अक्षय तृतीया के मौके पर कोरोना महामारी की वजह से नहीं होंगे सामूहिक विवाह समारोह

ईद-उल-फितर को लेकर सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी ने की बैठक

झुंझुनू में कोविड महामारी के दौरान मनाए जा रहे ईद-उल-फितर पर कोविड गाइडलाइंस की पालना को लेकर सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह काफी गंभीर नजर आ रही है. ब्लॉक में लगातार फल रहे कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए गुरुवार को उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह की अध्यक्षता में धर्मगुरुओं व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम अभिलाषा सिंह ने धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा की कोविड संकट का दौर चल रहा है. आप समाज को ईद की नमाज घर पर अदा करने के साथ ही त्योहार की खुशिया घर पर रहकर ही मनाने के लिए प्रेरित करें. बैठक में मौजूद ईमामों ने भी कोविड संकट से जूझ रहे देश वासियों की इस कोरोना वायरस से निजात के लिए ईदगाह में किसी प्रकार के आयोजन ना करने की सहमती देते हुए समाज के लोगों से घरो में रहकर ही ईद की नमाज अदा करने के साथ ही लोगों से फोन व अन्य संचार माध्यमों के जरिए एक-दूसरे को बधाई देने की अपील की. उपखंड अधिकारी अभिलाषा ने बैठक में मौजूद थाना अधिकारियों को अतिरिक्त जाब्ता लगाने के निर्देश भी दिए. बैठक में तहसीलदार सतीश राव, ईओ सत्यनाराण स्वामी, बीडीओ अरविंद गौड़,सूरजगढ़ थाना अधिकारी धर्मेंद्र मीणा,पिलानी थाना अधिकारी इंद्रप्रकाश यादव, ईदगाह ईमाम मोहम्मद अल्ताफ, लोहरान मस्जिद ईमाम सलीम, मरकज मस्जिद ईमाम अब्दुल्ला सहित अन्य धर्मगुरु और अधिकारी मौजूद थे.

सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी ने की बैठक

बांसवाड़ा में प्रशासन और पुलिस ने निकाली वाहन रैली

बांसवाड़ा में ईद से एक दिन पहले जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से एक वाहन रैली का आयोजन किया गया. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी कविंद्र सिंह सागर के साथ ही कई पुलिस अधिकारी प्रशासन के अधिकारी और नगर परिषद की गाड़ियां भी शामिल थी. इस रैली के के जरिए ईद की पूर्व संध्या पर संदेश दिया गया कि सभी लोग घरों में रहे और ईद मनाने के लिए भी घर से बाहर नहीं निकले. इस रैली के दौरान नगर परिषद के भी कई वाहन से मुनादी कराई जा गई कि सभी लोग घरों में ही रहे. वहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने घर में रहकर ही नमाज अदा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कहा है कि लोग एक दूसरे के घर पर ईद की बधाई देने के लिए भी नहीं जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.