ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत, किसानों के चेहरे खिले - डूंगरपुर मौसम न्यूज

डूंगरपुर में लंबे इंतजार के बाद सोमवार सुबह को बारिश हुई है. इससे पिछले कई दिनों से उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली. वहीं बारिश की वजह से मौसम भी खुशनुमा हो गया और किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

Dungarpur news, relief from heat, rain
डूंगरपुर में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 12:05 PM IST

डूंगरपुर. जिले में लंबे इंतजार के बाद सोमवार सुबह को बारिश हुई है. इस दौरान आसमान में घनघोर काले बादल छाए भी रहे. वहीं हवाओं और बादलों की तेज गर्जना के साथ ही कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. इस कारण पिछले कई दिनों से उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली. साथ ही बारिश की वजह से मौसम भी खुशनुमा हो गया और किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

डूंगरपुर में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत

सोमवार सुबह दिन खुलने के साथ ही जिलेभर में मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह से आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे, जिससे सुबह के समय भी अंधेरे का अहसास रहा. इस बीच तेज हवाएं चली और पहले रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. इसके बाद बिजली कड़की और बादलों की तेज गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा. वहीं सुबह से बारिश के साथ हवाओ के कारण उमस से लोगो को राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया.

यह भी पढ़ें- विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे पायलट, कहा- अल्पमत में गहलोत सरकार

लोगों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया है. सड़को पर भी पानी बहने लगा है. कई जगह गड्ढे में पानी भर गया है. सुबह के समय सब्जी, दूध वालो को परेशानी झेलनी पड़ी है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद आई बारिश से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. खासकर किसान वर्ग जो खेतीबाड़ी के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे, उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिली है.

डूंगरपुर. जिले में लंबे इंतजार के बाद सोमवार सुबह को बारिश हुई है. इस दौरान आसमान में घनघोर काले बादल छाए भी रहे. वहीं हवाओं और बादलों की तेज गर्जना के साथ ही कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. इस कारण पिछले कई दिनों से उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली. साथ ही बारिश की वजह से मौसम भी खुशनुमा हो गया और किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

डूंगरपुर में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत

सोमवार सुबह दिन खुलने के साथ ही जिलेभर में मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह से आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे, जिससे सुबह के समय भी अंधेरे का अहसास रहा. इस बीच तेज हवाएं चली और पहले रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. इसके बाद बिजली कड़की और बादलों की तेज गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा. वहीं सुबह से बारिश के साथ हवाओ के कारण उमस से लोगो को राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया.

यह भी पढ़ें- विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे पायलट, कहा- अल्पमत में गहलोत सरकार

लोगों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया है. सड़को पर भी पानी बहने लगा है. कई जगह गड्ढे में पानी भर गया है. सुबह के समय सब्जी, दूध वालो को परेशानी झेलनी पड़ी है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद आई बारिश से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. खासकर किसान वर्ग जो खेतीबाड़ी के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे, उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.